Breaking News

अम्बिकापुर.@यातायात व्यस्था को सुदृढ़ करने शहर में निकलीं एसपी, विभिन्न पंडालों का भी किया निरीक्षण

Share


अम्बिकापुर. ,01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर अंबिकापुर शहर के सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आम नागरिकों के बेहतर आवागमन के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौक चौराहो, भीड़- भाड़ वाले स्थान एवं मां महामाया मंदिर, विभिन्न पंडालों का औचक निरिक्षण किया गया। शुक्रवार को नगर के प्रतापपुर नाका, रामानुजगंज नाका , चांदनी चौक मां महामाया मंदिर, अग्रसेन चौक संगम चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो का निरिक्षण कर सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान वाहनों के जाम से निपटने के उद्देश्य से शहर के व्यस्ततम मार्गों को वन वे करने के निर्देश जारी किए गए, एवं औचक निरीक्षण के दौरान दुपहिया वाहनों के अवैध साइलेंसरो पर सख्त कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियम पालन करने हेतु निर्देश दिए गए एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले नागरिकों को पुलिस द्वारा निःशुल्क हेलमेट प्रदान कर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु विशेष प्रयास किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शहर में स्थापित विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया गया पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु कमेटियों को दिशा निर्देश दिए गए, एवं महामाया मंदिर मे सुरक्षा व्यवस्था की जांच करने हेतु मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं मंदिर परिसर के पास इंद्र वाटिका के सामने वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नाकेबंदी की प्रभावी व्यवस्था करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए, एवं यातायात पुलिस को दुपहिया वाहनों की अवैध साइलेंसरो पर लगातार कार्रवाई करते हुए यातायात के नियमों का पालन कराने एवं बेतरतीब खड़े वाहनों पर चलानी कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिए गए, शहर में अवैध साइलेंसरो एवं रैश ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, यातायात उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, कोतवाली थाना प्रभारी रुपेश नारंग एवं पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply