??????

बैकुण्ठपुर@जिला पंचायत सदस्य फूलमती सिंह ने क्यों किया सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार?

Share

  • जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में संपन्न।
  • समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभाग प्रमुखों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 01 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला पंचायत की समीक्षा बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभागीय प्रमुखों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति से सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। सामान्य सभा की बैठक के आरंभ में गत बैठक में सदन के पटल पर रखे गए विषयों पर विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत की गई। समय से जनप्रतिनिधियों के सवालों पर जवाब देने में लापरवाही करने वाले कुछ विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने ऐसे लापरवाह अधिकारियों के संबंध में विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देष दिए। वन विभाग से संतोषजनक जवाब प्रस्तुत ना होने के कारण सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि वन विभाग के उच्च कार्यालय को कड़ा पत्र प्रेषित किया जाए। वहीं काफी लंबे समय से एंबुलेंस खरीदी ना होने की बात पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जवाब तलब किया। सदन में संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत ना कर पाने के कारण सभी सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी की लापरवाही पर स्वास्थ्य संचालक को पत्र प्रेषित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती चुन्नी पैकरा, श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, श्री दृगपाल सिंह उइके, श्रीमती फूलमती सिंह नेटी, जनपद बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, भरतपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा और सोनहत तथा खड़गंवा की जनपद अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के पहले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत ने सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित रीपा योजना के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी जनपद पंचायतों के दो-दो ग्राम गोठानों को रीपा योजना के तहत चयनित किया गया है। यहां पानी, बिजली और पर्याप्त भूमि की उपलब्धता के साथ बाजार से संपर्क दूरी की भी स्थिति को देखा गया है। इन चयनित स्थानों पर आगामी दो अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा रीपा योजना का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए चयनित गौठानों के पास एक निर्धारित मानक के अनुसार दो करोड़ रूपए की लागत से व्यवसायिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है इसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ नए युवा उद्यमी जोडकर वस्तुओं का व्यवसायिक उत्पादन करने की योजना है। आने वाले समय में कोरिया जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत में गौठानों से ही ग्रामीण महिला आर्थिक सषक्तिकरण की नई राह बनेगी। इसके अलावा उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुरूप अब किसानों को तीन लाख रूपए तक की मदद केसीसी से प्राप्त होगी। बीते एक वर्ष में कोरिया जिले में अभियान चलाकर 30 हजार से ज्यादा नए केसीसी बना लिए गए हैं। बचे हुए सभी किसानों का केसीसी बनाने के लिए आगामी अक्टूबर माह से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर केसीसी बनाने का काम होगा साथ ही ग्रामीण परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने तथा उसके साथ ही श्रम विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन का कार्य भी किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों से उन्होने आग्रह किया कि इन षिविरों में सभी ग्रामीणों को आकर योजनाओं से जुड़ने के लिए जरूर प्रेरित करें। जिला खेल अधिकारी ने आगामी माह से आयोजित होने वाले पारंपरिक खेलों के ओलंपिक प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत सीइओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को इस आयोजन में षामिल होने का आग्रह किया। समीक्षा बैठक में फर्जी वनाधिकार पत्रकों पर वैधानिक कार्यवाही की मांग पर जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को पत्र लिखा गया है। सभी फर्जी पट्टा धारकों पर निरस्तीकरण के साथ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इसके अलावा सदन में धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन, विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, विद्युत विहीन मजरे टोले में सौर ऊर्जा की व्यवस्था, पशु चिकित्सा शिविर, रेशम पालन के लिए योजनाओं, उद्यानिकी की योजनाओं, सौर सुजला, शाकंभरी योजना के हितग्राहियों के लक्ष्य सहित अन्य विभागीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में जिले के सभी विभाग प्रमुख, उप संचालक पंचायत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


सदन सभापति को पत्र लिखी जिपं सदस्य फूलमती सिंह ने सामान्य सभा का किया बहिष्कार
जिपं सदस्य फूलमती सिंह ने सदन सभापति को पत्र लिखी सामान्य सभा का बहिष्कार करते हुए लिख की मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई प्रकार की समस्याओं के संबंध में बार-बार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाता है जिसकी जानकारी मेरे द्वारा जिला पंचायत के सभागार में सामान्य सभा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत-कोरिया के माध्यम से विभाग प्रमुखों को अवगत कराया जाता है फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाता है जिसके कारण जिला पंचायत के सदन में सामान्य सभा की बैठक में रहना औचित्य नहीं जिसके कारण बैठक का मेरे द्वारा बहिष्कार किया जाता है। जिसका मुख्य वजह है मेरे द्वारा बार-बार शिकायत किया गया की एकलव्य स्कूल जमथान वि.ख.- भरतपुर के लिए स्वीकृति मिली है और शासन जमीन प्रर्याप्त जगह होने के बावजूद विद्यालय जनकपुर में संचालित किया जा रहा है। सचिवों का बार-बार शिकायत के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया, ग्राम पंचायत डोंगरीटोला पास व मलकडोल में निर्माण कार्य के जांच के लिए कहा गया था फिर भी जाच नहीं हुआ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply