काग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव:
नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022। काग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा. तीसरे प्रत्याशी झारखड के पूर्व कैबिनेट मत्री केएन त्रिपाठी का नामाकन कैसिल हो गया है. हालाकि नामाकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. इसलिए उसी दिन तस्वीर साफ हो पाएगी कि चुनाव होगा या नही. अगर किसी ने अपना पर्चा वापस नही लिया तो चुनाव होगा.
काग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी मधुसूधन मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेस मे बताया कि उम्मीदवारो द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जाच की जा चुकी है. इनमे 20 फॉर्म्स मे से 4 मे फॉर्म्स मे हस्ताक्षर मे भिन्नता पाई गई, जिसकी वजह से उन्हे अस्वीकृत कर दिया गया. अब इस चुनाव मे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने होगे. झारखड के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी का फॉर्म रिजेक्ट हो गया.
मिस्त्री ने कहा कि नामाकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. अभी तक जैसा लग रहा है कि खड़गे और थरूर के बीच मे चुनाव होगे.
Check Also
रीवा@ समोसे में मिली छिपकली,खाने से बच्चे की तबीयत हुई खराब
Share रीवा,08 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के रीवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया …