बैकु΄ठपुर @ मुख्यमंत्री के आश्वासन पर समाप्त हुआ कोरिया बचाव मंच का धरना

Share

कोरिया जिले के विभाजन पर लिया था विधायक ने संकल्प,न्याय होने तक मंच से किया था दुरी का वादा,६३ दिन चला आंदोलन

रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 23 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। कोरिया जिला बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विगत दो माह से जारी धरना व अनशन आज समाप्त हो गया। छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने आज शाम मंच पर पहुंचकर आंदोलन समाप्ति की विधिवत घोषणा की वहीं उन्होंने अपना लिया हुआ वह संकल्प भी मंच साझा करते हुए तोड़ा जिमसें उनका संकल्प था कि कोरिया जिले के साथ न्याय होने तक वह किसी भी सार्वजनिक मंच पर न तो चढ़ेंगी न मंच साझा करेंगी। बता दें कि कल ही संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के नेतृत्व में कोरिया जिला बचाव संघर्ष मोर्चा सहित जिले के समस्त राजनीति दलों के प्रतिनिधियों व व्यापारियों से मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में मुलाकात की वहीं उन्होंने जिले के साथ न्याय होगा यह बात कही।
ज्ञात हो की 15 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कोरिया जिले से मनेंद्रगढ़ को अलग जिला बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही कोरिया के अस्तित्व को बचाने के लिए कोरिया बचाओ मंच की स्थापना की गई जिसके बाद लगातार 63 दिन श्रमिक आंदोलन किया गया। यह आंदोलन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव के इस आश्वासन कोरिया के साथ अन्याय नहीं होगा के बाद शनिवार को समाप्त कर दिया गया है। विधायक अंबिका सिंह ने कहा कि आगे भी हम सभी कोरिया के हितों के लिए इसी तरह एकजुट रहेंगे। इसके साथ ही 25 अक्टूबर को एनएच में होने वाले चक्का जाम को भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं कोरिया बचाव मंच के संस्थापक शैलेश शिवहरे ने कहा कि मंच को सोनहत, खड़गवां, बचरा पोंडी, पटना, चर्चा के अलावा विभिन्न कोरिया व्यापार संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक दलों का भी भरपूर साथ मिला। उन्होंने साफ किया कि आगे अगर कोरिया को उसका हक नही मिला तो फिर से आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा कि सीएम ने जिस तरह से हमारे प्रतिनिधि मंडल से बात की उससे साफ लगता है कि पुणे कोरिया जिले के भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि चिरमिरी नगर निगम के विभाजन पर विचार किया जाएगा। लेकिन विकासखंड का विभाजन केंद्र सरकार करती है उन्होंने कोरिया बचाओ मंच के लोगों से कहा है कि कलेक्टर के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। जिसके बाद खड़गवां के कोरिया में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि अभी आगे हमें मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद होने वाली गतिविधियों पर नजर रखना है क्योंकि राजनीतिक बातों का कोई भरोसा नहीं होता है।
खड़गवां जुड़ेगा कोरिया में
वैसे यदि मुख्यमंत्री ने न्याय की बात की हूं तो अब यह तय माना जा रहा है कि बैकुंठपुर सोनहत के अलावा अब खड़गवां भी कोरिया जिले का हिस्सा होगा और यही एक मांग कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच सहित कोरिया जिलेवासियों की मुख्य मांग भी रही है वहीं खड़गवां क्षेत्र का इस मांग में व्यापक समर्थन भी कोरिया जिले के साथ है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply