नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022। भारत मे अशाति फैलाने के लिए हमेशा नकारात्मक सोच रखने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की ओर अब तक सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई प्रतिबध लगाए गए है। इसके बावजूद पाकिस्तान सरकार अपने नापाक हरकतो से बाज नही आ रहा है।
भारत मे पाकिस्तान की शहबाज सरकार के खिलाफ आज फिर बड़ी डिजिटल स्ट्राइक हुई है। हाल ही मे पीएफआई पर पाच साल के बैन के विरोध मे पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से ट्वीट किया गया था। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा मे स्थित दूतावास ने इस कार्रवाई पर भारत का विरोध किया और पीएफआई के समर्थन मे बाते कही थी। माना जा रहा है कि इस वजह से भारत मे पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउट बैन किया गया है। हालाकि अभी ट्विटर के ऑफिशियल स्टेटमेट का इतजार है।
प्रतिबधित पीएफआई के समर्थन मे किया था ट्वीट
दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा मे स्थित दूतावास के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जो पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया के समर्थन मे था, खूब वायरल हुआ था। रिपोर्टो के अनुसार, पाकिस्तान महावाणिज्य दूतावास वैकूवर के आधिकारिक हैडल ने प्रतिबधित पीएफआई के समर्थन मे ट्वीट किया था। यही नही आपçाजनक ट्वीट के साथ इसमे पाकिस्तान विदेश मत्रालय और पाक सरकार को टैग भी किया गया। सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के खिलाफ लोगो ने काफी गुस्सा निकाला। यह पोस्ट काफी वायरल भी हुई।
वायरल स्क्रीनशॉट मे ट्वीट किया गया था कि भाजपा शासित राज्यो मे हिरासत के नाम पर बड़े पैमाने पर गिरफ्तारिया हो रही है। यह और कुछ नही बल्कि पीएफआई को निशाना बनाने वाली केद्र सरकार द्वारा किया जा रहा लोकतात्रिक मू्ल्यो का हनन है। इस निरकुश व्यवस्था के तहत इस तरह की कार्रवाई अपेक्षित थी।
55 यूट्यूब चैनलो और दो वेबसाइट पर
भी लगा था प्रतिबध
बता दे कि यह पहली बार नही है कि जब पाकिस्तान पर भारत ने डिजिटल स्ट्राइक की हो। इससे पहले भी देश विरोधी कटेट वाले 55 यूट्यूब चैनलो और दो वेबसाइट को मोदी सरकार ने बैन कर दिया था। भारत पाकिस्तान पर इस तरह की कार्रवाई जनवरी 2022 और दिसबर 2021 मे कर चुका है।
कई बार लताड़ चुका है भारत
हाल ही मे बाइडेन प्रशासन ने एफ-16 लड़ाकू विमानो के लिए 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मेटनेस पैकेज को मजूरी दी थी। इस पर भारत ने बड़ी आपçा जताई थी। विदेश मत्री एस जयशकर ने सयुक्त राष्ट्र मे अमेरिका की पाकिस्तान को सहायता दिए जाने का विरोध किया था। उन्होने कहा था कि पाकिस्तान इस तरह के मेटेनेस पैकेज का इस्तेमाल भारत मे आतकवाद मे करता रहा है। जयशकर ने कहा था कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान अपने एफ-16 लड़ाकू विमानो का इस्तेमाल कहा और किसके खिलाफ करता है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …