सूरजपुर@रामानुजनगर पुलिस ने 4 जुआçड़ड़यों को पकड़ा

Share


जुआ फड से 3700 रूपये जप्त कर चारों के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है

सूरजपुर 30 सितम्बर 2022(घटती-घटना)।अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम राजापुर में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 04 जुआçड़यों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
गुरूवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम राजापुर में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 04 व्यक्ति मोहन यादव निवासी ग्राम सुरता, कुन्नी सिंह सिरदार ग्राम गोकुलपुर, कवल साय ग्राम परशुरामपुर व अनोज कुमार ग्राम कुरूवां थाना विश्रामपुर को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 3700 रूपये जप्त कर चारों के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, राजीव गवेल, धनन्जय साहू, रवि साहू, सैनिक रजनीश पटेल, देवचंद पाण्डेय व मानसाय सक्रिय रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply