निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
अम्बिकापुर 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट में चल रहे उन्न्यन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली व निर्माण कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए।श्री भगत ने दरिमा एयरपोर्ट पहुँचकर निर्माण कार्यों में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण कार्य की गति धीमी हुई है पर अब मानसून वापस लौट रही है और बारिश थम जाएगी। बारिश के बाद कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी एयरपोर्ट बनकर तैयार होगा उतनी जल्दी सरगुजावासियों को आवागमन की सुगम सुविधा मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि मां महामाया एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान परिचालन हेतु रन-वे सहित टर्मिनल बिल्डिंग का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूरा करने समय-सीमा तय किया गया है।