बैकुण्ठपुर@युवा सब कुछ बदलने की शक्ति रखते हैं बस उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता हैःअंकुर सिंह

Share

शासकीय नवीन महाविद्यालय जनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बैकुण्ठपुर 30 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शा.नवीन महाविद्यालय जनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे को छात्र, छात्राओं को बतया गया की यह योजना सन् 1969 में महात्मा गांधी के शताब्दी जन्म वर्ष में युवाओं में सेवा भावना, देश प्रेम, समाज सेवा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्थापना की गई थी।
शा.नवीन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्था के प्राचार्य डा.एसपी त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संगठन अपने उद्देश्य में बहुत कुछ सफल है इसके कार्यकर्ता समाज में सकारात्मक परिवर्तन कर रहे हैं, कहीं कहीं ये सड़क, तालाब आदि का भी निर्माण करते हैं और जागरूकता के लिए सतत प्रयास करते रहते हैं
इसी तारतम्य में जनभागीदारी अध्यक्ष अंकुर प्रताप सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी हमेशा से समाज में सकारात्मक परिणाम लाती है चाहे वह समाज का कोई भी क्षेत्र हो राजनीति हो, शिक्षा हो, सामाजिक परिवर्तन हो युवा सब कुछ बदलने की शक्ति रखते हैं बस उन्हें सही दिशा देने वाले की आवश्यकता होती है
आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य दीपक सिंह बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक बनने के बाद स्वयं में तो जागरूकता आती ही है वे अपने घर, गांव को भी जागरूक करते हैं और राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अतुल कुमार वर्मा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक डॉ अवनीश कुमार पटेल प्राध्यापक, महावीर पैकरा, बीएल सोनवानी परमानन्द, महरोज बेगम, डॉ इफरा जूमी, ऋषभ बोरकर सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मानसिंह द्वारिका, दुर्गेश, पंकज, आरती केवट, मोहित, भारत सिंह, रामचंद्र सिंह, तारकेश्वर रजवाड़े, सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply