दतिमा मोड़ ,29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखण्ड के राई दर्रीपारा स्थित दुर्गा पंडाल प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक उपसरपंच दीपक जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा विगत वर्ष की आय एवं व्यय का ब्यौरा दिया गया। इस बार ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से राई निवासी अनूप जायसवाल को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनित अध्यक्ष श्री अनूप जायसवाल ने कहा कि कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा किया गया। इस वर्ष राई में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा। ग्राम पंचायत राई सरपंच दुर्गा सिंह पैकरा के साथ स्थानिय ग्रामीण का भरपूर सहयोग मिल रहा है। खासकर युवाओं का उत्साह चरम पर है। आज 30 सितंबर पंचमी के शूभ अवसर पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। महाअष्टमी 3 अक्टूबर को भव्य भंडारा सहित सैला नृत्य का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात 4 अक्टूबर को महानवमी के अवसर पर रात्रिकालीन कोरबा की प्रसिद्ध टीम प्रियंका चंद्रा व काजल चंद्रा एंड ग्रुप के द्वारा जगराता व रंगारंग छत्तीसगढ़ी, नागपुरी, भोजपुरी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …