अम्बिकापुर,29 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। शहीद ए आजम भगत सिंह के 115 वें जन्म दिवस पर शहर के कई जनवादी और प्रगतिशील संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों द्वारा अंबिकापुर के घड़ी चौक पर विवेकानंद मूर्ति के पास शहीद भगत सिंह के विचारों को पोस्टर्स के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से शहीद भगत सिंह को क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वक्ताओं ने इस मौके पर सभा को संबोधित किया , फादर निर्दोष एक्का ने उन्हें समाजवाद के विचारक के रूप में, छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा के अनिल द्विवेदी ने पूंजीवाद और साम्राज्यवाद के विरोधी तथा किसान- मजदूरों के सच्चे हितैषी के रूप में प्रतिपादित किया। प्रलेस के वेद प्रकाश अग्रवाल ने भगत सिंह द्वारा दिए गए बलिदान को सर्वोच्च बताया। ट्रेड यूनियन के प्रवक्ता अनंत सिन्हा ने वर्तमान समय में भारत में फैलते पूंजीवाद पर चिंता जताई, जिनके कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है और किसान अपनी जमीनों से उजड़ रहे हैं। आशा शर्मा ,मिंटू बाबरा, चरणप्रीत सिंह, गणेश मिश्रा ने कला केंद्र में शहीदों की मूर्तियों को स्थापित करने की आवाज उठाई। इस मौके पर इप्टा के प्रितपालसिंहअरोड़ा,संजय गोड़े और उर्स लाइन की सिस्टर्स ,पंजाबी युवा समिति के अमनदीप सिंह ,पवनदीप सिंह, ऐप्स के अशफाकअली सक्षम गुप्ता, अजीत एक्का इत्यादि उपस्थित थे। तत्पश्चात सभी ने निगम महापौर, सभापति अजय अग्रवाल ,तथाइसी संबंध में जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर,कला केंद्र का नाम शहीदों के नाम पर रखने एवं वहां शहीदों की मूर्तियों की स्थापना करने का कई संगठनों के हस्ताक्षरित ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया। ताकि आने वाली पीढç¸यां शहीदों के द्वारा दिए गए बलिदान को याद रखें,उन्हें भूल न जाएं।कार्यक्रम का संचालन किरण सिन्हा ने किया संयोजन तथा आयोजन शहीद भगत सिंह अकादमी का था।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …