कोरबा 28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस ने विद्युत गृह सीएसईबी दर्री के स्कूल में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का किया आयोजन जिसमे बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थिति रहे। इसमें छात्राओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में प्रावधानों, अभिव्यक्ति, डायल 112 और पास्को तथा अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बेटियों के सम्मान और मान को प्राथमिकता देने की शपथ बालको को दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर के जरिए सीधे संवाद करके उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। सउनि अनिता खेस, ललित जयसवाल,आरक्षक रामेश्वरी, ओमप्रकाश, गजेंद्र रजवाड़े उपस्थित रहे।सभी बालिकाओं ने राज्य शासन और पुलिस अधीक्षक कोरबा के इस पहल की पूरी पूरी प्रशंसा की। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती गीता शर्मा ने आभार प्रदर्शन में पुलिस की इस पहले को बेहद सार्थक बताते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाने का अनुरोध किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …