Breaking News

बैकु΄ठपुर @ कांग्रेस शासन में स्वास्थ्य के विस्तार व बेहतर ईलाज का प्रयासःगुलाब

Share

विधायक कमरों ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,1031 सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र का वितरण

बैकु΄ठपुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। सविप्रा उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड के चार दिवसीय प्रवास पर है। अपने प्रवास के तीसरे दिन शुक्रवार को विधायक गुलाब कमरों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कोरिया की उपस्थिति में परियोजना मद से प्रदत्त 30 लाख की सर्व सुविधायुक्त मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लिनिक एंबुलेंस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर रवाना किया रवाना। विधायक श्री कमरो ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का निरीक्षण कर निर्माणाधीन ऑपरेशन थियेटर का जायजा लेकर चिकित्सकों को आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा का तेजी से विस्तार किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेहतर इलाज मिल रहा है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 15 साल तक प्रदेश की सत्ता में बैठी रही भाजपा की सरकार गांव गरीब जनता के लिए कुछ भी नहीं किया जब कांग्रेस का शासन आया तो लोगों को हर क्षेत्र में विकास देखने को मिलने लगा गांव गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो सभी तरफ कांग्रेस की सरकार के द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है। जिस तेजी के साथ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे हैं उससे अब प्रदेश की जनता को विकास को लेकर लगने लगा है कि कांग्रेस की सरकार है तो भरोसा है।


बैगा समाज के भवन का किया भूमिपूजन

विधायक गुलाब कमरो ने अपने प्रवास के दौरान जनकपुर में 10 लाख की लागत से निर्माण होने वाले बैगा समाज का समुदायिक भवन निर्माण का विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भूमि पूजन अवसर पर विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार हर वर्ग व हर समाज की चिंता कर रही है बैकुंठपुर। इसी का परिणाम है कि हर समाज का अपना खुद का भवन हो सरकार राशि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि हर समाज का खुद का भवन होगा इसके लिए शासन पूरी तरह से वचनबद्ध है बैकुंठपुर। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समाजों के सामाजिक भवन के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है।

विधायक ने जाति प्रमाण पत्र, किसानों को सरसों बीज का किया वितरण

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना के तहत ग्राम पंचायत बेनीपुरा शिविर में बैगा, चेरवा, पंडो एवं अजजा, अजा तथा अविप के कुल 25 ग्रामो के 1031 हितग्रहियों को स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमे बैगा जाति के 447, चेरवा 234, पंडो 3, अन्य अजजा 195, अजा 28 एवं अविप के 124 सहित कुल 1031 जाति प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। वहीं विधायक श्री कमरो ने बड़गांव कला 31, जनोरा 4, केसोड़ा 56, ढाबतुमाड़ी 18, घटमा 3, मनियारी 3, रुसनी 31 ,बघेल 22, मैनपुर 79, रांपा 41, जूईली 91, करवा 92 ,हर्री 167, बेनीपुरा 70, बड़वार 80, भगवानपुर 13, रेद 2अक्तवार 2, पटासी 12, सादनटोला 2, घघरा 131, चुटकी 31, भंवरखोह 23, धोवाताल 18, बरेल 10 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके साथ ही विधायक श्री कमरों ने 75 कृषकों को वन अधिकार पत्र व 50 कृषकों को शिविर स्थल बेनीपुरा में 50 किसानों को सरसों बीज एवं किट व कृषि यंत्र का वितरण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रातिनिधि रविप्रताप सिंह, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, सरपंच जयमनिया ,विधायक प्रातिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, विष्णुदास, बृजेश शर्मा, वीरभान सिंह, राजकुमार पूरी, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, एसडीएम आरपी चौहान, तहसीलदार अशोक सिंह, बीएमओ डॉ रमन, प्रभारी रेंजर इंद्रभान पटेल सहित ग्रामीण जनप्रातिनिधि व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply