अम्बिकापुर@शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने दीपिका स्वर्णकार को रिसोर्स पर्सन बनाया

Share

अम्बिकापुर,28 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। सहायक प्राध्यापक दीपिका स्वर्णकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सरगुजा जिले के 10 उच्च शिक्षा संस्थाओं में सतत विकास,स्वक्षता और स्वक्षता क्रियान्वयन योजना को बनाए रखने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार संसाधन व्यक्ति ( रिसोर्स पर्सन ) का दायित्व निभाएंगी। जिले के 10 चयनित महाविद्यालयों में स्वक्षता,अपशिष्ट प्रबंधन , जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण,, हरियाली आदि में महाविद्यालों को प्रेरित करेंगी। असिस्टेंट प्रोफेसर दीपिका स्वर्णकार को एवं राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर को उक्त दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस अग्रवाल ने दी।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply