Breaking News

रायपुर@एसीबी ने रिश्वतखोर सब इजीनियर गिरफ्तार

Share


रायपुर,27 सितम्बर 2022। ईओडबल्यू/एसीबी छत्तीसगढ़ रायपुर के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन मे एव पकज चन्द्रा, पुलिस अधीक्षक, ईओडबल्यू/एसीबी के नेतृत्व एव अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के मार्गदर्शन मे एसीबी यूनिट जगदलपुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की माग करने वाले मुकेश कुमार साव, सब इजीनियर, नगर पचायत भैरमगढ़, जिला-बीजापुर को रगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर मे शिकायत की थी कि प्रार्थी को ठेके मे प्राप्त कार्यो के बिल का भुगतान करने के एवज मे नगर पचायत भैरमगढ़, जिला-बीजापुर मे पदस्थ सब इजीनियर मुकेश कुमार साव द्वारा 1,30,000/- रूपये रिश्वत की माग की जा रही थी। प्रार्थी और आरोपी के मध्य किस्तो मे 1,30,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज दिनाक 27.09.2022 को प्रार्थी से मागी गई रिश्वत की प्रथम किस्त रकम 50,000/- रूपये लेते मुकेश कुमार साव, सब इजीनियर, नगर पचायत भैरमगढ़, जिला-बीजापुर को उसके कार्यालय मे रगे हाथ पकड़ा गया है।
आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क), 12 भ्र0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply