कोरबा, 27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा के निषाद केवट समाज को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से 20 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन की सौगात प्राप्त हुई है। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, इसके साथ ही राईटर पेंटर वेलफेयर एसोसिएशन कोरबा के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के हाथों सम्पन्न हुआ।नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से वार्ड क्र. 25 अंतर्गत बुधवारी स्थित निषाद भवन के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत से कराया जाना हैं। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी, उन्होने पूजा अर्चना की, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। जनभावनाओं के अनुरूप कार्य, हमारी प्राथमिकता – इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को गति व दिशा दी जाए, उनकी मांग व आवश्यकता के अनुसार ही विकास कार्य हों, सदैव यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होने कहा कि कोरबा के सभी समाजों के लिए भवनों का निर्माण कराए जाने का संकल्प पूरा हो चुका है, अब तो भवनों के विस्तार के कार्य जारी हैं, यदि कोरबा के किसी भी समाज का भवन बनना अभी शेष होगा, तो इसकी जानकारी दें, निश्चित रूप से उनका सामाजिक भवन बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरबा के सभी समाज के लोगों का भरपूर आशीर्वाद एवं सहयोग मुझे सदैव मिला है, मुझे विश्वास है कि यह आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम मे मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमैन गण उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …