अयोध्या@सीएम योगी के मदिर पर चल सकता है बुलडोजर

Share

,विवादो मे आया ये मामला
अयोध्या, 27 सितम्बर 2022। हाल ही मे उत्तर प्रदेश मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के एक समर्थक ने मदिर बनवाया था जिसमे योगी आदित्यनाथ की मूर्ति लगी थी और साथ ही इसमे सुबह शाम योगी आदित्यनाथ की आरती भी हो रही थी। देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया मे काफी वायरल हो गया और विवादो मे भी आ गया। इस मदिर का निर्माण अयोध्या के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या का पुरवा मे करवाया गया था। लेकिन चर्चा मे आने के बाद अब बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मदिर पर बुलडोजर चल सकता है। मदिर का निर्माण करवाने वाले प्रभाकर मौर्य पर उनके चाचा रामनाथ मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सरकारी जमीन को हड़पना चाहते है। इसकी जाच करवाने के लिए उन्होने 21 सितबर को सीएम योगी को इस मामले पर पत्र भी लिखा है।
प्रभाकर मौर्य के चाचा ने कहा कि ग्राम समाज की बजर जमीन पर कजा करने और पुलिस प्रशासन को गुमराह करने के लिए इस स्थान पर सीएम योगी की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गई है। सरकारी जमीन पर कजा करने का आरोप लगा कर रामनाथ मौर्य ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। वही प्रभाकर मौर्य मदिर मे ताला लटकाकर फरार हो गए। वही एसडीएम सोहावल ने इस मामले की जाच-पड़ताल शुरू करवा दी है। जानकारी के अनुसार, मामले की रिपोर्ट आने के बाद बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply