बिलासपुर @ यह कैसा विकास.घिसटते सीढि़यां नाप रहे दिव्यांग

Share


कूड़े में शासन का निर्देश
बिलासपुर 22 अक्टूबर 2021 (ए)
। निगम की कार्यप्रणाी पर बहुत कुछ लिखा और सुना जा चुका है। यद्यपि लिखने और पढ़ने का कोई अर्थ नहीं है। क्योंकि निगम अधिकारियों पर लिखने पढ़ने का कोई असर तो होना नहीं है। मतलब निगम व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारी जो करे..सो निहालज्। शासन का दिशा निर्देश उनके ठेंगे सेज्। रैम्प नहीं है उनकी बला सेज्लिफ्ट खराब है तो भी उनकी बला से। चाहे कोई परेशान हो तो होज्। इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
शहर की धड़कन विकास भवन का लिफ्ट इन दिनों बीमार है। लेकिन कर्मचारी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। पहले और दूसरे माले पर सरकारी काम काज निबटाते हैं। पैर वालों को तो किसी प्रकार की चिन्ता नहीं है। लेकिन दिव्यांगों की हालत बहुत खराब है। बावजूद इसके निगम हाथ पर हाथ धरकर बैठा है। चूंकि निगम का सारा काम काज पहले और दूसरे माले पर होता है..जाहिर सी बात है कि अधिकारी भी दूसरे माले पर ही बैठते हैं। जिसके चलते दिव्यांगों को अपने काम के लिए अधिकारियों तक पहुचने में भारी परेशानियों का करना पडता है जानकारी हो कि केन्द्र और राज्य सरकार ने दिव्यांगों की समस्या को ध्यान रखते हुए शासकीय कार्यालयों में विशेष सुविधा का निर्देश दिया है। किसी भी दिव्यांग को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े..रैम्प,रेलिंग से लेकर लिफ्ट की व्यवस्था को लेकर शासन ने गाइड लाइन भी जारी किया है। बावजूद इसके किसी भी कार्यालय ने निर्देशों को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। शुरूआत में जरूर प्रयास किए गए। लेकिन अब निर्देशों का पालन कहीं होता दिखाई नहीं दे रहा है। शहर का सारा कामकाज विकास भवन मतलब निगम कार्यालय दो मंजिला इमारत में लगता है। सारे अधिकारी पहले और दूसरे माले पर बैठते हैं। जहां इन दिनों दिव्यांगों का पहुचना दिवा स्वप्न जैसा है। लिफ्ट खराब होने के कारण दिव्यांगों को भारी परेशानी से आए दिन दो चार होना प¸ड़ रहा है।ऐसा ही एक मंजर गुरूवार की दोपहर विकास भवन में देखने को मिला। दोनों पैर से लाचार महिला को लोगों ने हाथों से इंच इंच सीढि़यों को नापते देखा।


Share

Check Also

बिलासपुर@जाति प्रमाण-पत्र रद्द करने का आदेश निरस्त किया हाईकोर्ट ने

Share बिलासपुर,23 नवम्बर 2024 (ए)। उच्चस्तरीय जाति सत्यापन समिति द्वारा एक मामले में याचिकाकर्ता का …

Leave a Reply