अम्बिकापुर/ उदयपुर विकासखंड के ग्राम केशगवॉ में विद्युत तार के चपेट में आने से मृत ग्रामीण आनंद राम के आश्रितो को तत्काल मुआवजा दिलाने के उद्वेश्य से भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, सरगुजा संभाग के कार्यपालक निदेशक श्री ए.पी. सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । इस संबंध में कैलाश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 22.09.2022 को केशगवॉ गॉव के उरांवपारा में रहने वाला आनंद राम मवेशी चराने के दौरान टूटकर गिरे 11 केव्ही तार के चपेट में आ गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना उपरांत पुलिस व बिजली विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुॅच कागजी खानापूर्ती तो कर दिया परंतु मृत ग्रामीण के परिजनो को किसी प्रकार की कोई सहायता राशि उपलब्ध नही कराई जिससे ग्रामीणो में रोष उत्पन्न हो गया था। मृतक आनंद राम एक गरीब परिवार का कमाउ सदस्य था जिस कारण उसकी मौत हो जाने पर परिवार के समक्ष जिविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसे देखते हुये श्री कैलाश मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल, सरगुजा संभाग के कार्यपालक निदेशक श्री ए.पी. सिंह से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिस पर श्रीे ए.पी.सिंह ने तत्काल पहल करते हुये समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही 04 लाख की सहायता राशि प्रदान् करने का आश्वासन दिया हैं। इस दौरान भाजयूमो के वेंदात तिवारी भी उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …