अम्बिकापुर,27 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड नई दिल्ली के सहयोग से संचालित परिवार परामर्श केन्द्र अम्बिकापुर द्वारा बालिका गृह, स्वाधार गृह में 14 से 27 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें एमएसएसव्हीपी की डायरेक्टर डॉ. मीरा शुक्ला परिवार परामर्श केन्द्र की काउंसलर यूनिसेफ की ममता उपस्थित थे। चौहान, वाड्रफनगर की पुलिस आरक्षक समुद्री यादव एमएसएसव्हीपी के समस्त स्टाफ, एमएएसव्हीपी परिवार परामर्श केन्द्र अम्बिकापुर में हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों प्रतियोगिताओं एवं जागरूकता हिंदी लेखन सुधार प्रतियोगिता, ड्राइंग वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्र के दौरान एमएसएसव्हीपी परिवार परामर्श केन्द्र अम्बिकापुर में बालिका गृह स्वाधार गृह, एमएसएसव्हीपी समस्त स्टॉफ एमएसएसव्हीपी दर्रीपारा अम्बिकापुर में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. मीरा शुक्ला ने हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे प्रयासों की सराहना की एवं हिंदी के महत्व के विषय में बच्चों को जानकारी दी। इस विषय में बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को डां मीरा शुक्ला के द्वारा जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ समाप्ति की गई।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …