कुसमी@27 सितंबर 2022(घटती – घटना)। आपको बता दें कि थाना कुसमी में आशीष मिंज पिता कस्टू मिंज उम्र 28 साल के घर से टीवी लैपटॉप सहित ₹71000 की संपत्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाया था। जिस पर थाना कुसमी में अपराध पंजीबद्ध किया गया था,और वहीं बुधन राम पिता ढेमना उम्र 65 वर्ष जोकि कुसमी में सेवानिवृत्त शिक्षक है उसके घर से एक नग मोबाइल फोन एवं नगदी ₹120000 कुल संपत्ति 121000 चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को आरोपी की पतासाजी करने एवं चोरी किए हुए संपत्ति की बरामदगी के लिए हिदायत देते हुए कार्यवाही करने का आदेश दिया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने थाना प्रभारी कुसमी सुनील केरकेट्टा,उपनिरीक्षक कोमल तिग्गा,प्रकाश तिर्की प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा, ओमप्रकाश पैकरा,संजय साहू को साथ लेकर टीम गठित किया। टीम के द्वारा सरहदी क्षेत्रों में लगातार गस्त कर पतासाजी की जा रही थी साथ ही टाउन में पुलिस टीम के द्वारा सघन पेट्रोलिंग भी की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति शाकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी पिता सत्तार अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुसमी के बारे में पुलिस को पता चला कि शाकिर अंसारी थाना कुसमी में पूर्व में भी चोरी का आरोपी रहा है और अभी जमानत पर है एवं रात को संदिग्ध रूप में घूमता फिरता है।
पुलिस को संदेह हुआ और शाकिर अंसारी को हिरासत में लेकर एसडीओपी रितेश चौधरी सहित टीम के सदस्यों के द्वारा कड़ी पूछताछ की गई जिस पर शाकिर अंसारी ने कबूल किया कि दिनांक 11 मार्च 2022 की दरमियानी रात बुधन राम का घर जो खाली सुनसान पड़ा था घर में अकेले घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे नगद ₹120000 और एक मोबाइल फोन चोरी किया और उस पैसे को विभिन्न जगहों पर अंबिकापुर,कोलकाता,सोनागाछी जाकर अय्याशी में खर्च करना कबूल किया एवं मोबाइल को कोलकाता जाते समय रास्ते में फेंक देना भी स्वीकार किया। साथ ही आरोपी ने ये भी बताया कि घटना के तीन चार महीने के बाद वापस कुसमी आकर दोबारा दिनांक 23/09/2022 की दरमियानी रात तहसील कार्यालय के पीछे कर्मचारियों के शासकीय क्वार्टर में सेंधमारी कर दो एलईडी टीवी,एक लैपटॉप,एडाप्टर चार्ज,एक की बोर्ड,एक रिसीवर कुल कीमती सामान ₹71000 की चोरी करके अपने घर के अंदर छुपा रखा था और उसे बेचने के फिराक में था। जिसको पुलीस टीम के द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उक्त संपत्ति को बरामद कर लिया गया है चोरी के दोनों प्रकरण में आरोपी शाकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी पिता सत्तार अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुसमी को 26/09/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। समस्त कार्यवाही में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी,थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा,उप निरीक्षक कोमल तिग्गा,प्रकाश तिर्की,प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा,ओमप्रकाश पैकरा,संजय साहू की चोर को पकड़ने में एवं चोरी की संपत्ति बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।