Breaking News

रायपुर@गगाजल पर सियासी तकरार जारी

Share

बीजेपी के आरोप पर अब मत्री रविद्र चौबे ने कही ये बात
रायपुर,26 सितम्बर 2022। छत्तीसगढ़ मे इन दिनो गगाजल पर सियासी तकरार लगातार जारी है। विपक्षी भाजपा भूपेश सरकार पर लगातार ये आरोप लगा रही है कि प्रदेश मे शराब बदी करने का गगाजल से कसम खाने के बावजूद सरकार अपने वादे से मुकर गई है। वही काग्रेस का कहना है कि उन्होने शराबबदी के लिए कोई कसम नही खाई थी बल्कि कर्जमाफी के लिए खाई थी जो कि पूरा भी हो चुका है। इसी मुद्दे को लेकर दोनो सियासी दलो का आपस मे आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी बीच कृषि और पचायत मत्री रविद्र चौबे का भी इस मामले मे अहम बयान आया है। उन्होने अपने बयान मे प्रधानमत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने कहा था गगा मैया ने मुझे बुलाया है और कहा था कि महगाई कम करूगा, रोजगार दूगा। पता नही यह असत्य प्रधानमत्री क्यो बोले? अब क्करू और ख्छ्वक्क को यह सब चीज बताना चाहिए।
और गगाजल के मुद्दे पर राजनीति भाजपा को नही करना चाहिए।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply