बैकुण्ठपुर@कलश यात्रा व घाट पूजन के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्र

Share

बैकुण्ठपुर 26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरोना के संकट से दूर बिना किसी प्रोटोकाल के इस वर्ष शारदीय नवरात्री पर लोगों के चेहरों दुर्गा पूजा की रौनक दिख रही है। कलश यात्रा व घाट पूजा के बाद शुरू हुआ मॉं दुर्गा की उपासना का पर्व। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रनई में श्री दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा शारदीय नवरात्र के पहले दिन पूजा पंड़ाल में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापना करने से पूर्व सोमवार को सुबह 10 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्वालू महिलाऐं व पुरूष शामिल हुए। सभी श्रद्वालू महिलाऐं पूजा पंड़ाल से खाली कलश लेकर रनई तालाब पहुंचे जहां विधिवत कलश पूजन के साथ कलश में जल भरकर सभी अपने -अपने सिर में कलश धारण कर कतारबद्व होकर मुख्य मार्ग से होते हुए पहले शिव मंदिर फिर पूजा पंड़ाल पहुंचे जहां पं. प्रेमलाल पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया गया और दुर्गा प्रतिमा की स्थापना करने के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।
आयोजित कलश यात्रा को सफल बनाने में रनई जमींदार योगेश शुक्ला, गीता शुक्ला, समिति अध्यक्ष विकास शुक्ला, आस्तीक शुक्ला, प्रदीप साहू, अशोक सिंह, रामसुशील पाण्ड़ेय, मूलचंद जायसवाल, नर्मदा प्रसाद साहू, केसी साहू, प्रद्युमन जायसवाल, छबीले प्रसाद ठकुरिया, श्रवण दुबे, जगजीवन राम, मनोज कुशवाहा, करम सिंह, भूपेन्द्र सिंह, आनंद सोनी, मानिकचंद, हरि ब्रिसेन, लक्षनधारी, संतोष साहू, राजेश पाण्ड़ेय, शशि प्रकाश जायसवाल, जेपी ठाकुर, संजू पाण्ड़ेय, दीप कुमार दुबे सहित विशेष रूप पंडाल के जिम्मेदारी के साथ राजू साहू सराहनीय योगदान रहा। इस शरद नवरात्री पूरे नौ दिन मनायी जायेगी, नौ दिन माता के आराधना के साथ सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी के साथ क्षेत्रों मे भी दुर्गा आराधना की गूंजायमान हो रही है कोयलाचंल कटकोना, पाण्डवपारा, पटना, जमगहना, बैकुण्ठपुर सहित कई स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है।
दुर्गा पूजन के अवसर पर विभिन्न दुर्गा पंडालों में किया आयोजन की रूपरेखा बनकर तैयार है। श्री दुर्गा पूजन समिति रनई अध्यक्ष आस्तीक शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रनई में दुर्गा पूजन समिति के द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान युवक, युवतियों को मंच देने एवं उनके कला को निखारने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1100 रूपए, द्वितीय 700 रूपए, एवं तृतीय 500 रूपए रखा गया है। इसी तारतम्य में पटना के श्री-श्री 109, 108 दुर्गा पूजा समिति व सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति आदर्श चौक में विभिन्न सांस्कृतिक व धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन होना है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply