महासमुद@अगले विधानसभा चुनाव मे छत्तीसगढ़ से भी काग्रेस साफ :रमन

Share


‘गगाजल के सम्मान मे,भाजपा मैदान मे’कार्यक्रम मे पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा
महासमुद, 26 सितबर 2022 ।
‘गगाजल के सम्मान मे, भाजपा मैदान मे’ कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुचे पूर्व मुख्यमत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिह भूपेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव मे 36 वादो का जनघोषणा पत्र जारी करने वाले भूपेश जी आज आपको आपका वादा याद दिलाने के लिए हमारी माताए-बहने गगाजल से भरे कलश यात्रा निकालकर आपको आपका वादा याद दिलाएगी कि आपने गगाजल की सौगध खायी है वादा पूरा करना पड़ेगा। आज गाव-गाव मे चर्चा के दौरान जनता से पूछने पर कि-छत्तीसगढ़ मे सबसे बड़ा लबरा कौन है? तो जनता भूपेश बघेल का नाम लेती है। उन्होने कहा कि मै पूछ रहा हू राहुल गाधी और भूपेश बघेल से कि उन्होने सभाओ मे एक हाथ मे गगाजल लेकर जनता के सामने सौगध खाई थी और कहा था कि छग मे सरकार हमारी बना दो तो घोषणापत्र मे जो 36 वादे किए है उस वादे को पूरा किया जाएगा। आज 4 साल होने जा रहा है वर्तमान सरकार शराबबदी नही कर पाई है। 5 लाख अधिकारी-कर्मचारी लगातार 15 दिनो तक आदोलन करते रह गए कभी भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल मे इन्हे आदोलन करने की जरूरत नही पड़ी थी। इस राज्य मे मै 15 साल जनता के आशीर्वाद से मुख्यमत्री रहा। 15 साल मे मैने सिर्फ और सिर्फ 36 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। भूपेश सरकार को मात्र साढ़े 3 साल हुए है और 56 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। मेरे कार्यकाल मे छत्तीसगढ़ मे गरीब परिवारो को एक रूपये किलो चावल देने की शुरुआत हुई, समय के साथ किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए, जब मुख्यमत्री बना तो सिर्फ और सिर्फ चद बिजली और नलकूप कनेक्शन थे। पिछले 8 साल से केन्द्र मे मोदी की सरकार है और उन्होने इस दौरान देश मे चमत्कार कर दिया। पूरे हिदुस्तान मे काग्रेस का पत्ता साफ हो गया। भारत के नक्शे को उठाकर देखेगे तो काग्रेस को ढूढते रह जाएगे। पूरे हिदुस्तान के नक्शे मे काग्रेस की यह स्थिति है कि आज लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष नही बना सकते। आने वाला चुनाव होगा राजस्थान और छत्तीसगढ़ मे भी काग्रेस साफ होने वाली है।श्री सिह ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के गरीबो के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ है 16 लाख आवास जो गरीबो के बनने थे काग्रेस की सरकार आने से काम बद हो गया है क्योकि सरकार के पास आवास के लिए पैसा नही है। उन्होने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ मे गाव गरीब और किसान के लिए हमने यात्रा शुरू की। गाव-गाव मे प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, सड़क कनेक्टिविटी 30 हजार किमी को बढ़ाकर 60 हजार किमी कर दिया। 16 नए जिले का निर्माण कर उसका बेहतर तरीके से सचालन किया। काग्रेस की सरकार ने कन्या दान योजना बद कर दी, चरण पादुका योजना बद कर दिया सारे काम बद करते जा रहे। महासमुद की जनता सड़को पर है और गगाजल के अपमान का बदला लेगी आने वाले विधानसभा चुनाव मे जनता सबक सिखाएगी। डॉ रमन ने राज्य सरकार से सवाल किया कि विकास के काम बद क्यो है? सड़क, पुलिया, स्कूल ,अस्पताल के काम बद क्यो है ? सभा को सासद चुन्नीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने भी सबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमत्री पूनम चद्राकर, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, जिला पचायत सदस्य अलका चद्राकर,जनपद अध्यक्ष स्मिता चद्राकर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इद्रजीत सिह, महामत्री प्रदीप चद्राकर, महामत्री सजय शर्मा, महामत्री राकेश चद्राकर सभी मडल के अध्यक्ष, योगेश्वर सिन्हा, कार्यक्रम के प्रभारी सपत अग्रवाल, हितेश चद्राकर सहित बड़ी सख्या मे भाजपा नेता मौजूद रहे। सभा के बाद भाजपा महिला कार्यकर्ताओ ने कलश यात्रा निकालकर विधायक निवास पहुच विधायक विनोद चद्राकर को गगाजल कलश भेट कर उन्हे वादा याद दिलाया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply