नई दिल्ली@देश मे 45 सालो मे सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी : राहुल गाधी

Share


नई दिल्ली , 26 सितम्बर 2022। राहुल गाधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा मे युवा इतनी बड़ी सख्या मे हमसे क्यो जुड़ रहे है। 8 साल पहले प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने देश के युवाओ से वादा किया था कि वो सालाना 2 करोड़ रोज़गार देगे, लेकिन आज हालात ये है कि देश मे 45 सालो मे सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है, युवा हताश है, निराश है और उम्मीद खो चुके है। राहुल गाधी ने कहा कि देश के किसी भी साधारण परिवार से पूछिए, महगाई के चलते बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलवाने मे उन्हे किन मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। माता-पिता दिन-रात मेहनत करके, महगी शिक्षा का बोझ उठाकर, जैसे-तैसे अपने बच्चो को पढ़ा रहे है। इन सब के बाद भी आज हाथो मे डिग्री लिए, रोज़गार की तलाश मे देश का नौजवान सड़क पर भटक रहा है । राहुल गाधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य है कि हम नौजवानो से मिले, उनकी समस्याओ और मुश्किलो को सुने और समझे। युवाओ के लिए परिस्थितिया बहुत कठिन है। देश का 42त्न युवा बेरोज़गार है, बेरोज़गारी पिछले 5 सालो मे दोगुनी हो चुकी है, युवा घबराए हुए है और ऐसे मे हम उन्हे अकेला नही छोड़ सकते। भाजपा सरकार ने युवाओ के हौसलो पर करारा प्रहार किया है, झूठ बोलकर उन्हे ठगा है, युवाओ के सपनो को तोड़ डाला है। निजीकरण का शिकजा युवाओ की जान ले रहा है, 3-4 साल के ठेके पर सरकारी नौकरियो का चलन युवाओ के भविष्य को और भी अधेरे मे धकेल रहा है। राहुल गाधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मै बहुत सारे प्रतिभाशाली युवाओ से मिल रहा हू, लड़के हो या लड़किया, सबमे बहुत प्रतिभा छुपी है, मुझे इन युवाओ से मिलकर बहुत ख़ुशी हो रही है और मै चाहता हू कि इन युवाओ को बेहतर मौके और विकल्प मिले, आखि़र एक निष्ठुर और लापरवाह सरकार की वजह से हम अपने युवाओ का भविष्य तो बर्बाद नही होने दे सकते है। राहुल गाधी ने कहा कि युवाओ से फि़र कहता हू, हमारी इस यात्रा मे बड़ी से बड़ी सख्या मे शामिल हो, हमसे बात करे, आप और हम मिलकर इस सरकार को आपकी बात सुनने पर मजबूर करेगे। युवाओ का भविष्य देश का भविष्य है, और हम इन्हे बर्बाद होता देख चुप नही रहेगे।


Share

Check Also

जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत

Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply