भोपाल @5 वी-8 वी के स्टूडेट्स को अब नही भरनी पड़ेगी बोर्ड परीक्षा की फीस

Share


भोपाल, 26 सितम्बर 2022। मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रो के हित मे बड़ा फैसला लिया है. यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग ने इस सत्र से सरकारी और निजी स्कूलो मे भी पाचवी-आठवी की बोर्ड परीक्षा शुरू करने की दिशा मे अहम कदम उठाया है. हालाँकि इसमे स्टूडेट्स को बड़ी राहत दी गई है.
स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चो को बोर्ड परीक्षा शुल्क मे राहत दी है। अब 8वी और 5वी के स्टूडेट को बोर्ड परीक्षा की फीस नही भरनी होगी। इस सम्बन्ध मे स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इससे बोर्ड परीक्षा शुल्क के करीब 23 करोड़ का भार निजी स्कूलो पर आएगा। हालाँकि आदेश को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विरोध मे उतर आया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply