Breaking News

अम्बिकापुर@ड्राइंग और अजान कम्पिटीशन के फाइनल में 23 बच्चे हुए शामिल

Share

अम्बिकापुर,26 सितम्बर 2022 (घटती-घटना) ।. रजा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर द्वारा संभागीय स्तर की ड्राइंग और अजान कंपटीशन का सफल आयोजन किया गया। सोमवार को संभाग भर से चुने गए टॉप 23 बच्चों के मध्य विजेता बनने के लिए फिनाले का आयोजन किया किया। इसके पहले 18 सितम्बर को 5 से 15 वर्ष के 75 बच्चों ने अपना ऑडिशन दिया था। जिसमें 23 बच्चों को फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया। जिसका फिनाले 25 सितंबर को शहीद अब्दुल हमीद चोक स्थित, इंद्रावाटिका में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान पर वाहिद आलम को विजेता घोषित किया गया, द्वितीय स्थान पर शफीक अंसारी और तृतिय स्थान पर मोदस्सिर अंसारी रहे। तीनों विजेता बच्चों को साइकिल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जज के रूप में नौशाद अमजदी, मोहम्मद इसराइल, सद्दाम रजा, सद्दाम हुसैन, मौजूद थे। रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए चित्रकला का भी आयोजन किया गया। जिसमें 40 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें 4 से 7 वर्ष, 8 से 10 वर्ष और 11 से 15 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया था। तीनों ग्रुप से प्रथम स्थान पर जूही परवीन, साइबा खान, शिफा परवीन , द्वितीय स्थान पर सुगरा परवीन, नफीस खान, निदा सिद्दीकी एवं तृतिय स्थान पर आयत नाज़ खान, जीनत परवीन, नाहिद परवीन को विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को शील्ड, प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे बच्चे जिन्होंने शिक्षा, खेलकूद या अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 लोगों को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन के विभिन्न जिलों के 5 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनने में रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के वोलेंटियर्स की भूमिका सबसे अहम रही। जिसमें संगठन के अध्यक्ष शादाब रजवी, गुलाम मुस्तफा, ताहिर हुसैन, वसीम अंसारी, साजीद अशरफ, असलम, रकीब, नौशाद, आमीन, फैयाज, आरिफ, दिलेर, आमीन, हामिद, परवेज़, शिब्बु, सुहैल, विक्की, नूर, शहजेब, समीर, वहाब, शाबान मौजूद रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply