बीजापुर, 25 सितम्बर 2022। नक्सल प्रभावित बीजापुर और नारायणपुर के सरहदी 7 गावो मे पिछले दो माह मे 39 ग्रामीणो की मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमे लगातार प्रभावित गावो मे भेजी जा रही है। लेकिन रविवार को दवाई और आवश्यक सामग्री प्रभावित गावो तक पहुचाने के लिए इद्रावती नदी मे रखे गए मोटर बोट को नक्सलियो ने अपने कबजे मे ले लिया।
दरअसल आज बीजापुर विधायक विक्रम साह मडावी, कलेक्टर और एसपी प्रभावित गाव के ग्रामीणो से चर्चा करने पहुचे थे। इद्रावती के तट पर बसे उसपरी गाव से प्रशासन के लौटने के तुरत बाद ही माओवादियो ने मोटर बोट को अपने कजे मे ले लिया। इस पर एसपी ने कहा कि इस वारदात की जानकारी मिली है, तस्दीक की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अबूझमाड़ मे नारायणपुर और बीजापुर के सरहदी इलाको मे 39 ग्रामीणो की मौत की खबर के बाद आज बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक विक्रम शाह मडावी, कलेक्टर और एसपी के साथ ग्रामीणो से मिलने प्रभावित गाव तक पहुचे थे। नदी मे बाढ़ ज्यादा होने के कारण ग्रामीणो को इद्रावती नदी के पास बुलाकर उन से चर्चा की गई। साथ ही जनपद सीईओ पटवारी और सचिव समेत करीब 20 से 25 सदस्य टीम को एक बार फिर से उन प्रभावित गाव की ओर रवाना किया गया है, जहा पर ग्रामीणो की मौत हुई है। अभी भी कई ग्रामीण गभीर रूप से बीमार है। ग्रामीण से मुलाकात के बाद विधायक पूरे अमले के साथ वापस बीजापुर लौट आए है। साथ ही ग्रामीणो को उचित इलाज और स्वास्थ्य सुविधाए देने के सख्त निर्देश दिए गए है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …