मनेद्रगढ़@जनता काग्रेस को फिर झटका, बीजेपी मे शामिल हुए दिग्गज नेता

Share


मनेद्रगढ़, 25 सितम्बर 2022। धमरजीत के खिलाफ कार्रवाई के बाद से जेसीसीजे मे फूट जारी है। आज एक और नेता ने पार्टी से नाता तोड़ लिया। मनेद्रगढ़ से विधानसभा के प्रत्याशी रहे लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी छोड़ने के बाद लखनलाल श्रीवास्तव फिर से बीजेपी मे शामिल हो गए है। उन्होने कहा कि बीजेपी छोड़कर गलती की थी। बीजेपी मे वापसी पर लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। कहा कि टिकट मागना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। फिलहाल पार्टी से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउगा।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply