कोरबा@कोयला खदान में बीती रात सीआईएसएफ के जवानों को देख डीजल चोर हुए फरार

Share

कोरबा 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले की कोयला खदानों से अवैध कारोबार पर नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद उनके कड़े तेवर देखते हुए डीजल गिरोह के सरगना निष्कि्रय हो गए थे, लेकिन अब यह डीजल चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है सूत्रों के अनुसार बीती रात कुछ चोर डीजल चोरी के नियत से खदान में घुसे थे पर वक़्त रहते सीआईएसएफ की टीम वहां पहुंच गयी, जिसे देख चोर भाग खड़े हुए ढ्ढ संभावना जताई जा रही है के, डीजल चोर कई जगहों पर अपना रास्ता बनाए हुए हैं,
जहां पर ना तो एसईसीएल की लाइट लगी होती है और ना ही सीआईएसएफ मौजूद होती है डीजल चोरों द्वारा आए दिन नए-नए ठिकानों से खदानों के नीचे उतर कर डीजल की चोरी की जा रही है एक डोजर में लगभग 3 हजार लीटर डीजल भरा होता है, जोकि डीजल माफियाओं के लिए अच्छी आमदनी का जरिया बन गया है स्थानीय लोगों का कहना है के, डीजल गिरोह के सरगना आए दिन खदानों पर नए-नए रास्ते बनाकर खदानों में प्रवेश करते हैं, जिसके चलते पुलिस को कार्यवाही करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और डीजल माफिया के कुछ आदमी खदानों के ऊपर से पत्थरबाजी भी करते हैं ,जिसके चलते सीआईएसएफ वालों को भी जान का खतरा बना रहता है


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply