सुरजपुर@पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन 30 सितंबर तक आयोजित

Share

सुरजपुर 24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। विश्वरंग 2022 के अंतर्गत शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन 22 से 30 सितंबर तक आयोजित होगा एवं यह पुस्तक यात्रा 26 सितंबर को शासकीय आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में सम्पन होगी । आधुनिक संचार माध्यमों की तमाम चुनौतियों के बीच जनता को किताबों की दुनिया में लौट आने का एक विशाल अभियान ‘विश्वरंग’ पुस्तक यात्रा की शक्ल ले रहा है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र तथा वनमाली सृजन पीठ की पहल पर बिलासपुर से प्रारंभ होकर पेंड्रा, मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर, सूरजपुर, अम्बिकापुर, जशपुर में पड़ाव निर्धारित किया गया है। विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं की सांझेदारी में यह सामूहिक अभियान एक नई सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बनेगा। विश्वरंग पुस्तक यात्रा मुख्य समारोह शासकीय आर्दश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में 26. सितंबर को मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े संसदीय सचिव छ.ग. शासन, के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। यह विराट गतिविधि आजादी के अमृत महोत्सव एवं पुस्तक संस्कृति को समर्पित है तथा इसी दृष्टिकोण के साथ स्थानीय पाठक और लेखकों को जोड़ने की उत्सवी पहल होगी। इस रचनात्मक अभियान में सैकड़ों स्थानीय कला, साहित्य, संस्कृति की सहयोगी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा वृहद स्तर पर संयोजित हो रही इस विश्व रंग पुस्तक यात्रा के परिप्रेक्ष्य में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूली और महाविद्यालय स्तर पर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए स्वरचित कविता पाठ कहानी पाठ तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। विजेता प्रतिभागियों को 26 सितंबर को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा। पुस्तक यात्रा के दौरान दानदाताओं से पुस्तक संग्रहण का कार्य भी किया जाएगा। संग्रहित पुस्तके जरूरतमंद शिक्षण संस्थान को भेंट की जाएगी। यात्रा वाहन में उपलब्ध पुस्तकें विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेगी, जिन्हें पुस्तक प्रेमी विशेष रियायती दरों में खरीद सकेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply