रायपुर, 24सितम्बर 2022। सीएम भूपेश बघेल ने आज सीएम हाउस स्थित कार्यालय मे प्रदेश मे चल रहे सड़क निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। इस दौराना मुख्यमत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड पर नजर आए। राज्य मे सड़को की खराब स्थिति पर सीएम भूपेश बघेल ने पीडबल्यूडी अफसरो की जमकर क्लास ली।
उन्होने सड़को की स्थिति की समीक्षा करते हुए पीडबल्यूडी अफसरो को फटकार लगाई। सीएम ने पूछा कि जब सरकार ने राशि स्वीकृत कर दी है, फिर सड़क निर्माण मे देरी क्यो हो रही है? अधिकारियो की लापरवाही के कारण लोगो को परेशानी हो रही है। सीएम ने सड़को को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही, यह चेताया कि वे एक सप्ताह बाद फिर समीक्षा करेगे। सीजीआरआईडीसीएल की समीक्षा बैठक मे सड़क निर्माण कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकारियो को समय पर लेकिन गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने कहा।
बैठक मे गृह एव लोक निर्माण मत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिह परदेशी, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, वित्त विभाग की सचिव अलरमेलमगई डी., ऊर्जा विभाग के सचिव अकित आनद, सी.जी.आर.आई.डी.सी.एल के प्रबध सचालक साराश मित्तर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
