नई दिल्ली, 24 सितम्बर 2022। काग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर अटकले तेज हो गई है। इसको लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी बीच जीतू पटवारी ने राहुल गाधी से चलते-चलते आधे घटे तक बात की। इसे लेकर कई मायने निकाली जा रही है।
बता दे कि मध्य प्रदेश काग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गाधी से मिलने केरल पहुचे। वहा उन्होने भारत जोड़ो यात्रा मे पैदल चलते हुए राहुल गाधी से करीब आधे घटे तक बातचीत की। इस मुलाकात की तस्वीर पटवारी ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है।
काग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव, भारत जोड़ो यात्रा और राजस्थान के सियासी हलचल के बीच इन तस्वीरो से नई अटकले शुरू हो गई है। जीतू पटवारी को राहुल गाधा का करीबी और विश्वसनीय माना जाता है। हाल मे उन्होने मध्य प्रदेश काग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
काग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के अलावा मध्य प्रदेश से पूर्व सीएम दिग्विजय सिह और कमलनाथ के नाम की भी चर्चा है। इन चचार्ओ के बीच जीतू पटवारी के तस्वीरो के कई मायने निकाले जा रहे है, पटवारी ने राहुल गाधी से बातचीत और अशोक गहलोत से मुलाकात की तस्वीर एक ही ट्वीट मे साझा की है।
चर्चा है कि सगठन मे जीतू पटवारी का कद बढ़ सकता है। फिलहाल मध्य प्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथ मे है। काग्रेस पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि वह 2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व मे ही लड़ेगी। ऐसे मे अगर कमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमत्री बनते है और गहलोत काग्रेस अध्यक्ष तो क्या एमपी काग्रेस अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी के हाथ जा सकती है!
एक दूसरी चर्चा भारत जोड़ो यात्रा को लेकर है। बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी की राहुल गाधी से मुलाकात भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई। एमपी मे काग्रेस की यात्रा 14 दिन तक रहेगी। रूट मे मध्य प्रदेश का इदौर भी शामिल है। पटवारी इदौर के ही राऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। वह भारत जोड़ो यात्रा के समन्वय समिति के सदस्य भी है।
प्रदेश मे जीतू पटवारी हमेशा एक्टिव नजर आते है। काग्रेस की भी कोशिश रही है कि मध्य प्रदेश मे दूसरी पक्ति के युवा नेताओ को आगे बढ़ाया जाए। कमलनाथ की सरकार मे पटवारी मत्री भी बनाए गए थे। अब कयास है कि राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले उन्हे सगठन के भीतर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …