अम्बिकापुर@जंगल को गुप्त रूप से काटे जाने का अंदेशा

Share

अम्बिकापुर,24 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कुछ माह पूर्व परसा ईस्ट केते बासेन खदान क्रमांक 2 में हरिहरपुर घाटबर्रा के जंगलों के कटने की प्रक्रिया पर विराम लगा दिया गया था लोग आश्वस्त हो गए थे कि अब उनके जंगल नहीं कटेंगे विदित हो कि परसा 2 के ग्राम हरिहरपुर घाटबर्रा साल्ही चारपारा जंगलों को कटने से बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर हरिहरपुर सहित पूरे क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन पर बैठे हुए थे साथ ही पेड़ बचाओ हसदेव बचाओ समिति के साथ प्रदेशभर के पर्यावरण प्रेमी वन प्रेमियों ने अपने अपने स्तर पर आंदोलन कर जंगलों को बचाने बचा पाने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन किया था ! किंतु पुन : जंगल को गुप्त रूप से काटे जाने की आशंकाओं के मद्देनजर पेड़ बचाओ हसदेव बचाओ समिति के सदस्य निलेश सिंह विनोद हर्ष अनिल तिवारी ने विगत दिनों हरिहरपुर घाटबर्रा कोल ब्लॉक क्षेत्र का दौरा कर वस्तु स्थिति से अवगत होने का प्रयास किया जिसमें गांव वालों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में असमंजस की स्थिति बनी हुई है प्रशासन व कंपनी की कथनी व करनी में बहुत अंतर दिखाई देता है स्थानीय लोगों के अनुसार जंगलों को काटने की गुप्त रूप से तैयारी चल रही है इसके लिए जंगल के बीच कुछ गुप्त मार्ग भी बनाए जा रहे हैं सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ जंगल के बीच जाकर उन गुप्त मार्गों का अवलोकन किया जिन पर ग्रामीणों द्वारा रास्ता रोकने की दृष्टि से कटे हुए पेड़ों को डाल दिया गया है पूरी परिस्थिति का अध्ययन करने के उपरांत पेड़ बचाओ हसदेव बचाओ समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों को हर स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा है हम सब का यही मत है कि जंगल किसी कीमत पर न कटने पाए इसके लिए हम हर परिस्थिति में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं सभी ग्रामीणों ने भी अपनी सहमति जताते हुए अपने पेड़ ना काटने देने के संकल्प की पुनरावृति कदिने इस अवसर पर सर्वश्री प्रबोध सिंह जय नंदन सिंह दिनेश यादव नवल सिंह नांनदेई सुमित रूपन रामसिंह संजीव छम्मन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे!


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply