अम्बिकापुर 12 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। मैनपाट क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुर के स्कूली बच्चों शिक्षा के साथ-साथ आईटीआई शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे। शासकीय आईटीआई मैनपाट में 21 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। इसमें कोपा एवं वेल्डर ट्रेड में बच्चों ने भाग लिया है इसमे स्कूली बच्चों को रोजगार मुखी व्यवसायिक शिक्षा दिया जाएगा। इस योजना पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य शासकीय उचतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुर के प्राचार्य प्रदीप गुप्ता एवं आईटीआई प्राचार्य सोमनाथ साहू ने कहा कि स्कूली विद्यार्थी 12वी में की पढ़ाई के साथ साथ आईटीआई से व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेंगे । जिसके आधार पर युवाओं के रोजगार अवसर में वृद्धि एवं कौशल क्षमता में विकास होगा इस कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत नर्मदापुर राजनाथ एवं पारस नाथ यादव के साथ साथ शिव कंसारी बी आर सी मैनपाट एवम हायर सेकंडरी नर्मदापुर के स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन निराकार पटेल व्याख्याता नर्मदा पुर के द्वारा किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …