सूरजपुर 23 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी ने आज आधा दर्जन गांवों का दौरा कर वहां की समस्याओं का जायजा लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुईं। जिला पंचायत श्रीमती अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी के द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही हैं। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत गोरगी, बरपटिया, भुडूंपानी, घुई सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमें सबसे बड़ी समस्या ग्रामीणों ने पुल पुलिया, स्टॉपडेम, तालाब निर्माण, भवन निर्माण, सेड निर्माण, सड़क मुर्मिकरण, समतलीकरण सहित विभिन्न मांग किया जिस पर उन्होंने हरसंभव कार्य पूरा करने आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि हम सब एक हैं आपकी समस्या हमारी भी समस्या है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। जल्द ही क्षेत्र में विकास की योजनाएं धरातल पर दिखेंगी। चुनाव के समय से ही वे कहते आ रहे हैं कि सिंचाई, सड़क व पेयजल उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा निर्धन, गरीबों व असहाय के लिए वृद्धावस्था पेंशन व इन्दिरा आवास दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। लोग धैर्य रखें। जनता के विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाते हुए आमजन की समस्याओं के लिए निस्तारण के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की बात कही। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिवभजन मराबी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल के अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, संजय, धनंजय, राजकुमार, रामवृक्ष, पटवारी रामविलास सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …