अम्बिकापुर,23 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। महामाया मंदिर के आसपास संचालित हो रहे मांस मटन की दुकान हटवाने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल द्वारा नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। नगर महामंत्री भाजयुमो अंबिकापुर ने ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त को अवगत कराया है कि सरगुजा वासी की इष्ट देवी एवं आस्था के केंद्र मां महामाया मंदिर के आसपास मांस मटन की दुकानें संचालित हो रही है, जबकि एक तरफ प्रशासन द्वारा मांस मटन के विक्रय हेतु एक अलग से मार्केट की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी महामाया मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के 1 किलोमीटर के दायरे में मांस मटन की दुकानें संचालित हो रही है। जिससे कहीं ना कहीं लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है तथा महामाया मंदिर हम सभी सरगुजा वासियों के आस्था का केंद्र है।नवरात्रि के समय में सभी भक्तगण मां महामाया के दर्शन पैदल एवं बिना चप्पलों के जाते हैं ऐसी परिस्थितियों में मंदिर के आसपास चिकन और मटन की दुकानें संचालित होने के कारण लोगों के भक्ति भावना को ठेस पहुंचती है।जिसका भारतीय जनता युवा मोर्चा विरोध करती है तथा तत्काल नगर निगम आयुक्त से मांग करती है कि तत्काल इन दुकानों को बंद किया जाए तथा नवरात्रि के समय में जितने भी धार्मिक स्थल हैं उनके आसपास की एवं शहर की रोड को बनाया जाए साथ में जो मां महामाया का दर्शन करने भक्तगण आ रहे हैं उनके लिए शुद्ध पेयजल एवं चलित शौचालय की व्यवस्था की जाए ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। ज्ञापन सौंपने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला के महामंत्री एवं अंबिकापुर मंडल के प्रभारी संजीव वर्मा सह प्रभारी हर्ष जयसवाल अंबिकापुर शहर के नगर अध्यक्ष निशांत सिंह भाजपा नेता सुनील बघेल सिंधू सोनी नगर महामंत्री दीपक यादव रवि सोनी सौरभ मिश्रा रिशु अंबास्ट विकास गुप्ता अभिजीत पांडे मनीष सिंह भोलू सिंह सिंगर परमेश मिश्रा अमन गुप्ता भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …