Breaking News

अम्बिकापुर@ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,23 सितम्बर 2022(घटती-घटना)। ऑनलाइन ठगी के मामले में सरगुजा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा नोएडा के बिजनेस सेंटर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में बैठकर लाइव कॉल सेंटर का संचालन किया जाता था। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 17 नग मोबाइल, 20 से अधिक मोबाइल सिम, 10 से अधिक एटीएम कार्ड, 20 हजार रुपए, 20 हजार से अधिक विभिन्न नौकरी पाने वाले लोगों के संबंध में उनके मोबाइल नंबर एवं डाटा व लैपटॉप बरामद किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नौकरी लगाने के नाम से ऑनलाइन साइट कंपनी का मैसेज भेजा गया था। पीडि़ता द्वारा कंपनी द्वारा दिए गए नंबरों से संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पीडि़ता को एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने एवं और अधिक पैसे देने पर शाखा प्रबंधक बनाए जाने के संबंध में उसे झांसा दिया गया था। पीडि़ता झांसे में आकर दिए गए नंबरों पर करीब एक लाख 38 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर की थी। ऑनलाइन ठगी के शिकार होने पर महिला ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज कर गांधीनगर पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही थी। साइबर ठगी के माले को देखते हुए आईजी अजय यादव व एसपी भावना गुप्ता द्वारा साइबर अपराध के विरुद्ध ऑपरेशन साइबर क्लीन चलाया जा रहा है।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में दीगर राज्य जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया था। थाना प्रभारी गांधी नगर एवं थाना प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक मोहम्मद कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी। सरगुजा पुलिस की टीम द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर एवं मुखबिर लगाकर अपने सूचना तंत्र के साथ-साथ तकनीक आधार पर आरोपियों के लोकेशन एवं आरोपियों के रहने वाले स्थानों के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। पूरी जानकारी प्राप्त कर टीम द्वारा सेक्टर 6 नोएडा के बिजनेस सेंटर के एक कमर्शियल बिल्डिंग में दबिश दी गई। यहां बैठकर आरोपियों द्वारा लाइव कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को पकडऩे में सफल मिली।
इस तरह करते थे ठगी
पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह अंकित चौहान निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, टिंकू कुमार निवासी अशोकनगर दिल्ली, अनिल कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा अलग-अलग सेक्टर में नौकरी लगाने वाली ऑनलाइन साइट के माध्यम से जॉब देने वाली कंपनियों के डाटा लाकर आरोपियों द्वारा विभिन्न नौकरी पाने वाले लोगों को झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती थी। आरोपियों द्वारा सरगुजा की एक महिला से भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाकर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक कुंदन सिंह, आरक्षक अंशुल शर्मा, विकास मिश्रा, विशाल पाठक शामिल रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply