घरघोड़ा।23 सितम्बर 2022:- पत्रकारों के हितों और संरक्षण के लिए देशभर में सक्रिय संगठन पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्ष पद पर रायगढ़ जिले के युवा पत्रकार जनेश्वर कुर्रे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि पत्रकार एकता महासंघ पत्रकारों की हितों और संरक्षण के लिए लगातार संघर्षरत है जहां कहीं भी पत्रकारों पर अत्याचार एवं अन्याय हुए हैं पत्रकार एकता महासंघ सदैव खड़ा हुआ है। कोरोना काल में पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए पत्रकार एकता महासंघ ने लंबी लड़ाई लड़ी है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों के लिए अलग से बजट में प्रावधान किया है। छत्तीसगढ़ में भी जहां कहीं भी पत्रकारों पर अत्याचार हुए हैं पत्रकार एकता महासंघ ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर विधि सम्मत कारवाई करने का निवेदन किया है। पत्रकारों से सम्मान से पेश आने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा गया था। जिसके लिए मुंगेली जिले के एसपी ने पत्रकारों के संबंध में एडवाइजरी जारी किया था। पत्रकार एकता महासंघ ने जनेश्वर कुर्रे की निष्ठा को देखते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव बसंत सचदेव की अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
Check Also
सक्ती@ सक्ती स्वास्थ्य विभाग में हुआ बड़ा घोटाला
Share दिवाली चंदा के नाम पर अवैध वसूली का मामला आया सामनेसक्ती16 नवम्बर 2024 (ए)। …