जशपुर@बस पलटी, एक ही झटके मे तीन लोगो की छीन गई जिदगी, 6 लोगो का हुए घायल

Share

जशपुर, 22 सितम्बर 2022। यात्री बस पलट जाने से 3 लोगो की मौत हो गई है,6 लोग घायल हो गए है। इनमे से 4 लोगो की हालत गभीर बताई जा रही है। बुधवार शाम को जब यात्री बस पत्थलगाव से अबिकापुर की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारते हुए बस पलट गई। जशपुर जिले के पत्थलगाव थाना क्षेत्र के गोढ़ीकला की घटना है।
बाइक सवार 2 युवक और बस मे सवार एक यात्री की मौत हुई है। घायलो को पत्थलगाव अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। एसडीओपी मयक तिवारी के मुताबिक बुधवार शाम को पत्थलगाव से यात्रियो को लेकर राजधानी ट्रासपोर्ट की बस अबिकापुर के लिए रवाना हुई थी। पत्थलगाव से अबिकापुर जाने वाले एनएच-43 की हालत बेहद खराब है, इसलिए बस चालक ने ग्रामीण इलाके से बस को निकालना चाहा। लेकिन ग्राम पचायत गोढ़ीकला के पास पहुचते ही गलत साइड से आ रहे 2 बाइक सवारो को बचाने के चक्कर मे बस पलट गई।
इस हादसे मे बस यात्री बलराम लकड़ा (65 वर्ष), बाइक सवार देवानद (25 वर्ष) और दिवाकर नागवशी (22 वर्ष) की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतको के परिजनो को हादसे की सूचना दे दी है। घायलो मे सनकुमारी (30 वर्ष), सनियारो राउत (50 वर्ष), सूरज लकड़ा (6 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष) और चगे लाल (60 वर्ष) शामिल है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply