बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़ 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। भाजपा मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र प्रेषित करते हुए मनेंद्रगढ़ नगरी क्षेत्र के विस्तार करने का अनुरोध किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित अपने ज्ञापन में मंडल महामंत्री ने उल्लेखित किया है कि वर्तमान में मनेंद्रगढ़ में 22 वार्ड हैं किंतु कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जो मनेंद्रगढ़ शहर से बिल्कुल लगी हुई है, यदि उन ग्राम पंचायतों को नगरी क्षेत्र में शामिल कर दिया जाए तो क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सकेगा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि यदि मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में ग्राम पंचायत चैनपुर, ग्राम पंचायत लालपुर, ग्राम पंचायत चंनवारीडाड को जोड़ दिया जाए तो नगरी क्षेत्र का विकास होगा। जिला मुख्यालय बनने के बाद यह जरूरी हो गया है कि इन ग्राम पंचायतों को मनेंद्रगढ़ में शामिल कर दिया जाए ऐसा करने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। श्री द्विवेदी ने ज्ञापन में यह भी उल्लेखित किया है कि वर्तमान में ग्राम पंचायत चैनपुर में कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रारंभ किया जा चुका है। इन दोनों प्रमुख कार्यालयों से लेकर नगर पालिका क्षेत्र में बीच के जो ग्रामीण क्षेत्र आते हैं उन्हें सम्मिलित करने से संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास होगा साथ ही साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। भाजपा महामंत्री ने इस दिशा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वह इस दिशा में सकारात्मक पहल करें, जिससे नवगठित जिला तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर हो सके।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …