नई दिल्ली,@राजू श्रीवास्तव पचतत्व मे विलीन

Share


मौन हो गया सबको हसाने वाला
नई दिल्ली, 22 सितम्बर 2022।
21 सितबर, वो दिन जब पूरे देश की आखे नम हुई. सबको हसाने वाले राजू श्रीवास्तव रूलाकर चले गए. राजू श्रीवास्तव ने 42 दिनो तक अस्पताल मे जिदगी से जग लड़ने के बाद आखिरी सास ली. उन्हे 10 अगस्त को जिम मे वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था. कई दिनो तक उनका इलाज चला. पर सबके चहेते गजोधर भैया बच नही सके.
सबको हसाने वाला एक सितारा हमेशा के लिए मौन हो गया. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पचतत्व मे विलीन हुए. दिल्ली के निगमबोध घाट मे राजू का अतिम सस्कार किया गया. फैस, परिजन और परिवार ने कॉमेडियन को नम आखो से विदाई दी।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply