केद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने की बैठक
केद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने पीएफआई पर एनआईए के छापे को लेकर हृस््र, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियो के साथ बैठक की।
राज्य से कितनी गिरफ्तारिया हुई
एनआईए, ईडी और राज्य पुलिस की सयुक्त टीमो ने 11 राज्यो मे अब तक कुल 106 पीएफआई सदस्यो को गिरफ्तार किया है। जिसमे आध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, मध्यप्रदेश-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी से आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया।
पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओ ने छापेमारी के खिलाफ गुरुवार को पूरे केरल मे विरोध प्रदर्शन किया। सगठन ने केद्रीय एजेसियो के खिलाफ अपने मजबूत विरोध को चिह्नित करने के लिए शुक्रवार को दक्षिणी राज्य मे सुबह से शाम तक की हड़ताल का भी आह्वान किया। पीएफआई के एक बयान मे कहा गया है कि उसकी राज्य समिति ने पाया कि नेताओ की गिरफ्तारी राज्य प्रायोजित आतकवाद का हिस्सा थी।
पीएफआई के राज्य महासचिव ए अबदुल सथर ने कहा कि केद्रीय एजेसियो का इस्तेमाल कर असहमति की आवाज को दबाने की आरएसएस नियत्रित फासीवादी सरकार की कोशिश के खिलाफ 23 सितबर को राज्य मे हड़ताल की जाएगी। उन्होने बयान मे कहा कि हड़ताल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक होगी।
राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर के नेताओ के ठिकानो पर छापेमारी
पीएफआई के राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर के नेताओ के घरो पर छापेमारी हो रही है। राज्य समिति कार्यालय पर भी छापेमारी की जा रही है। सगठन ने एक बयान मे कहा कि असहमति की आवाज को दबाने के लिए फासीवादी शासन द्वारा एजेसियो का बेजा इस्तेमाल करने के कदमो का हम कड़ा विरोध करते है।
मध्यप्रदेश के इदौर और उज्जैन से भी गिरफ्तारी
मध्यप्रदेश के इदौर और उज्जैन मे एनआइए ने पीएफआइ के ठिकानो पर मारा छापा है। पीएफआइ के मध्य प्रदेश लीडर को गिरफ्तार किया गया। चार नेता इदौर और उज्जैन से गिरफ्तार किए गए।
दो सदिग्ध लखनऊ से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वाचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे यूपीएटीएस व एनआईए की छापेमारी मे दो सदिग्धो को लखनऊ से हिरासत मे लिया गया है।
बिहार मे भी पीएफआई
पर शिकजा
बिहार के पूर्णिया मे राष्ट्रीय जाच एजेसी एएनआई, पीएफआई कार्यालय मे तलाशी ले रही है।
तिरुवनतपुरम/चेन्नई , 22 सितम्बर 2022। आतकवादियो की कमर तोड़ने के लिए आज राष्ट्रीय जाच एजेसी (एनआईए)और प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने तमिलनाडु, केरल समेत 15 राज्यो मे पीएफआई के ठिकानो पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिन राज्यो मे एनआईए ने छापेमारी की है उनमे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आध्र प्रदेश, तेलगाना, बिहार, पश्चिम बगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र शामिल है। पीएफआई और उससे जुड़े लोगो की ट्रेनिग गतिविधियो, टेरर फडिग और लोगो को सगठन से जोड़ने के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
यहा-यहा मारे छापे
एनआईए ने आज पीएफआई पर 15 राज्यो मे 93 स्थानो पर छापा मारा। केरल-39, तमिलनाडु-16, कर्नाटक-12, आध्र प्रदेश-7, तेलगाना-1, उत्तर प्रदेश-2, राजस्थान-4, दिल्ली-2, असम-1, मध्य प्रदेश-1, महाराष्ट्र-4, गोवा-1, पश्चिम बगाल-1, बिहार-1 और मणिपुर मे 1 स्थान पर छापा मारा। सूत्रो के मुताबिक, एनआईए के करीब 300 अधिकारी तलाशी अभियान मे शामिल रहे। एनआईए डीजी ने ऑपरेशन की निगरानी की। 2010-11 से पहले पीएफआई मामलो मे कुल 46 आरोपियो को दोषी ठहराया गया था और पीएफआई के खिलाफ मामलो मे 355 आरोपियो पर पहले ही आरोपपत्र दायर किया जा चुका है।
पीएफआई अध्यक्ष गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन शुरू
एनआईए और ईडी ने मलप्पुरम जिले के मजेरी मे पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमए सलाम के अलावा पीएफआई के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पीएफआई कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा कर्नाटक के मगलुरु मे भी एनआईए की छापेमारी के खिलाफ पीएफआई और एसडीपीआई के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। हालाकि इन्हे हिरासत मे ले लिया गया है।
तमिलनाडु के डिडीगुल मे छापेमारी
एनआईए के अधिकारी तमिलनाडु के डिडीगुल जिले मे पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया (पीएफआई) पार्टी कार्यालय पर छापेमारी की। पीएफआई के 50 से ज्यादा सदस्यो ने एनआईए की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
असम से नौ पीएफआई से जुड़े लोग हिरासत मे
असम पुलिस ने राज्य भर मे पीएफआई से जुड़े नौ लोगो को हिरासत मे लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेसी एएनआई को बताया कि, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने सयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगाव इलाके मे अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर मे 9 लोगो को हिरासत मे लिया। ष्टछ्वरू कामरूप कोर्ट ने 9 अभियुक्तो को 5 दिन की पुलिस हिरासत मे भेजा।
पीएफआई के 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार
सीपीआरओ के मुताबिक, पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया के 10 कार्यकर्ताओ को पूरे राज्य मे साप्रदायिक रग के साथ साा विरोधी प्रचार प्रसार करने और माहौल को खराब करने एव देश की आतरिक सुरक्षा के लिए एक गभीर खतरा पैदा करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है।
इन लोगो का नाम चार्जशीट मे शामिल
चार्जशीट मे जिन लोगो के नाम शामिल है, उनमे के ए रऊफ शेरिफ, कैपस फ्रट ऑफ इडिया (सीएफआई) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतीकुर रहमान, दिल्ली स्थित सीएफआई के महासचिव मसूद अहमद, पीएफआई से जुड़े पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और मोहम्मद आलम के नाम शामिल है।
20 पीएफआई कार्यकर्ताओ को हिरासत मे
नासिक मे एनआईए और ईडी ने पीएफआई के ठिकानो पर छापेमारी की। इसी कड़ी मे पीएफआई नेता सैफुर रहमान को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। ्रभ्स् एसपी सदीप खाड़े ने बताया कि महाराष्ट्र मे नादेड़ के 5 सहित 20 पीएफआई कार्यकर्ताओ को हिरासत मे लिया गया है।
हमे सूचना मिली थी कि पीएफआई के कुछ कार्यकर्ता देश विरोधी गतिविधियो मे लिप्त है। इस बीच बताया जा रहा है कि मुबई से गिरफ्तार पाच पीएफआई कार्यकर्ताओ को पाच दिन की हिरासत मे भेज दिया गया है।
पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया क्या है?
पॉपुलर फ्रट ऑफ इडिया यानी पीएफआई का गठन 17 फरवरी 2007 को हुआ था। ये सगठन दक्षिण भारत मे तीन मुस्लिम सगठनो का विलय करके बना था। इनमे केरल का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु का मनिथा नीति पसराई शामिल थे। पीएफआई का दावा है कि इस वक्त देश के 23 राज्यो मे यह सगठन सक्रिय है। देश मे स्टूडेट्स इस्लामिक मूवमेट यानी सिमी पर बैन लगने के बाद पीएफआई का विस्तार तेजी से हुआ है। कर्नाटक, केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यो मे इस सगठन की काफी पकड़ बताई जाती है। इसकी कई शाखाए भी है। इसमे महिलाओ के लिए- नेशनल वीमेस फ्रट और विद्यार्थियो के लिए कैपस फ्रट ऑफ इडिया जैसे सगठन शामिल है। यहा तक कि राजनीतिक पार्टिया चुनाव के वक्त एक दूसरे पर मुस्लिम मतदाताओ का समर्थन पाने के लिए पीएफआई की मदद लेने का भी आरोप लगाती है। गठन के बाद से ही पीएफआई पर समाज विरोधी और देश विरोधी गतिविधिया करने के आरोप लगते रहते है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …