अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार हो रही लापरवाही में सुधार के संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में लगातार गड़बड़ी एवं लापरवाही की शिकायतें मिल रही है। जिसमें तत्काल सुधार एवं कार्रवाई की आवश्यकता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में नवजात बच्चें को दूसरे रक्त समूह का रक्त चढ़ाना उसके जान से खिलवाड़ करना है। उपरोक्त प्रकरण के दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करना न्यायसंगत होगा। सीटी स्केन मशीन, सोनोग्राफी मशीन, एक्स-रे मशीन लगातार खराब रहने तथा ठीक रहने पर भी जांच में तथा रिपोर्ट में बिलम्ब होना, समय पर ड्युटी डॉक्टरों नहीं पहुचनें, स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर में एक लाचार पिता द्वारा अपने पुत्री के शव को कंधे पर ले जाने की अमानवीय घटना हुई थी, किन्तु आज तक सभी विकासखण्डों में शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हुई है। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में स्ट्रेचर की कमी अन्य व्यवस्थागत संसाधनों की लगातार कमी बनी रहती है, जिसमें तत्काल सुधार की आवश्यकता है। सहित अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर भाजयुमो सरगुजा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई कर व्यवस्था सुधरवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा अंबिकापुर नगर मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, महामंत्री प्रेमानंद तिग्गा, भाजयुमो जिला महामंत्री संजीव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रोचक गुप्ता, जिला मंत्री वीर सोनी, हर्ष जयसवाल नगर मंडल अध्यक्ष निशांत सिंह, महामंत्री दीपक यादव शामिल रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …