अम्बिकापुर@पिकअप से की जा रही थी इमारती लकड़ी की तस्करी,चालक,परिचालक पर कार्रवाई

Share

अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। वन विभाग की टीम ने 21 अक्टूबर की रात गश्त के दौरान अंतर्राज्यीय वन तस्कर को पकड़ा है। पिकअप वाहन से 59 नग साल चिरान की तस्करी की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने वाहन सहित चिरान लकड़ी को जब्त कर वाहन चालक व सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में एवं एस सिंहदेव संयुक्त वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहीम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में 21 अक्टूबर की रात क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भ्रमण के दौरान वनखण्ड मानपुर से अवैध रूप साल चिरान 59 नग अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। टीम ने मौके पर जाकर उक्त वाहन को जब्त किया। जब्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन सहित 4 लाख रुपए बताई जा रही है। उक्त पिकप वाहन अजय कुमार पिता रामकृत ग्राम बैना थाना बभनी तहसील दुद्धी, जिला सोनभद्र की है। अवैध रूप से ईमारती साल लकड़ी अंतर्राज्यीय उत्तरप्रदेश में खपाने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा रथा। वन विभाग की टीम ने वाहन चालक अरूण कुमार पिता हरिदास एवं उसके सहयोगी के अरूण पिता गोपिचंद ग्राम बैना, थाना बभनी यूपी का निवासी है। इन दोनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में मुख्य रूप से वनपरिक्षेत्र वाड्रफनगर की टीम में वनपाल सुरेश प्रसाद यादव, लोचन प्रसाद यादव, विजय कुमार सिंह, घनश्याम शर्मा, कौशल कुमार पैकरा वनरक्षक में रूपप्रसाद, गंगा राम, मनदेव प्रसाद गुप्ता, मनेजर यादव, संजय श्रीवास्तव, एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस प्रकार वन अपराध की रोकथाम हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में वन अमला द्वारा गश्ती एवं देखरेख सतत रूप से की जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply