चेन्नई @मिसाल : मुस्लिम कपल ने तिरुपति मदिर मे दिया एक करोड़ रुपये का दान

Share


चेन्नई , 21 सितम्बर 2022। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई मे एक मुस्लिम जोड़े ने मदिर को 1 करोड़ रुपये का दान दिया है, जिसकी वजह से ये कपल चर्चा मे आ गए है. चेन्नई के रहने वाले एक कपल सुबीना बानू और अबदुल गनी ने मगलवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को 1 करोड़ रुपये दान दिए. इस बिजनेसमैन कपल ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को चेक भेट किया, जो दुनिया के सबसे अमीर मदिर के मामलो का प्रबधन करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्लिम दपति द्वारा दान की गई चीजो मे हाल ही मे बने पद्मावती रेस्ट हाउस के लिए 87 लाख रुपये का फर्नीचर, बर्तन और एसवी अन्नप्रसादम ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपये का डिमाड ड्राफ्ट (डीडी) शामिल है. कपल ने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी को तिरुमला मदिर के रगनायकूला मडप मे डिमाड ड्राफ्ट सौपा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहली बार नही है जब बिजनेसमैन अदुल गनी ने किसी हिदू मदिर मे दान दिया है. इससे पहले वह बालाजी मदिर को भी दान दे चुके है. साल 2020 मे उन्होने कोरोना महामारी के दौरान मदिर परिसर मे कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक बहु-आयामी ट्रैक्टर-माउटेड स्प्रेयर का दान दिया था. इससे पहले उन्होने सçजयो को लाने-ले जाने के लिए मदिर को 35 लाख रुपये का एक रेफ्रिजरेटर ट्रक दान मे दिया था।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply