Breaking News

बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़@भव्य शोभायात्रा के साथ 26 सितंबर को मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन की जयंती

Share


नवयुवक मंडल के पदाधिकारी हुए सक्रिय,जुटे तयारी में

बैकुण्ठपुर/मनेंद्रगढ़ 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर्व को लेकर अग्रवाल नवयुवक मंडल के सभी सदस्य सक्रिय हैं। अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरो से की जा रही हैं।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। 11 सितंबर रविवार से विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो चुका है जिसमें प्रतिभागी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आयोजन को भव्य रूप देने अग्रसेन महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला अग्रवाल श्रीमती वंदना अग्रवाल, सचिव श्रीमती माधुरी अग्रवाल, सचिव श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती मुक्ति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता अग्रवाल समेत सभी सदस्य सक्रिय है ।साथ ही साथ मंडल प्रभारी श्रीमती चंदा अग्रवाल, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती रजनी अग्रवाल, श्रीमती रागिनी अग्रवाल भी महती भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। इसके साथ ही साथ अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल ,सचिव सुनील अग्रवाल (शुभम), सह सचिव सोनल अग्रवाल ,शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल ,कार्यक्रम प्रभारी ऋषभ अग्रवाल, शुभम अग्रवाल सर व कार्यकारिणी सदस्य बृजेश अग्रवाल के साथ अग्रसेन धर्मशाला समिति के सभी सदस्य सक्रिय हैं। आज 20 सितंबर मंगलवार को मेहंदी प्रतियोगिता तथा व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही साथ 22 और 24 सितंबर को भी अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। मुख्य आयोजन 26 सितंबर सोमवार को सायं 4:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अग्रसेन धर्मशाला पहुंचेगी। शोभायात्रा के उपरांत सायं 7:00 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की आरती इसके उपरांत अग्रवाल मंडल द्वारा प्रतिभा सम्मान व पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का आयोजन होगा ।आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त सजातीय बंधुओं से उपरोक्त आयोजन में सहयोग का अनुरोध किया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply