अम्बिकापुर@99 हजार ऑनलाइन ठगी करने के मामले में नबालिग दिल्ली से पकड़ाया

Share


अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)।. क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर ओटीपी पूछकर एक व्यकित के के्रडिट कार्ड के खाते से 99 हजार 695 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। इस मामले में गांधीनगर पुलिस लगभग 10 महीने बाद दिल्ली से एक अपचारी बालक को पकड़ कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापारा निवासी मानसाय यादव ने 14 दिसंबर 2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर फोन कर क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर ओटीपी पूछकर क्रेडिट कार्ड खाते से 99 हजार 695 रुपये ऑनलाइन ठगी कर लिया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। साइबर सेल व मोबाइल लोकेशन के माध्यम से पुलिस ने दिल्ली से एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह अपना जुर्म करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, देवेंद्र पाठक, विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply