अम्बिकापुर@मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लापरवाही नवजात बच्चे को चढ़ा दिया गया गलत ब्लड गु्रप

Share

अम्बिकापुर 21 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। 9 दिन के एक नवजात बच्चे को गलत ब्लड गु्रप चढ़ा दिया गया है। दूसरे गु्रप का ब्लड चढ़ाए जाने से बच्चे की स्थिति और खराब हो गई है। नवजात का पूरा शरीर काला पड़ गया है।
जानकारी के अनुसार अंजू तिर्की पति अभिषेक तिर्की ग्राम भेसकी थारा राजपुर की रहने वाली है। इसे प्रसव पीड़ा होने पर परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां महिला 12 सितंबर की अहले सुबह 3 बजे नॉर्मल बच्चे को जन्म दी। जन्म के आधे घंटे बाद बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे एसनसीयू में भर्ती कराया गया और ऑक्सिजन लगाया गया। इसके बाद 19 सितंबर को एसएनसीयू के स्टाफ नर्स ने बच्चे के पिता अभिषेक तिर्की को बुलाकर कहा कि बच्चे को ब्लड की आवश्यकता है। स्टाफ नर्स द्वारा बच्चे का ब्लड सौंप निकाल गु्रप जांच करा कर ब्लड व्यवस्था करने के लिए बच्चे के पिता को दिया। बच्चे के पिता ने ब्लड बैंक में जाकर सौंपल को जांच कराया। जांच कर उसे बताया गया कि बच्चे का ब्लड गु्रप ओ पॉजेटिव है। बच्चे के पिता काफी मशक्कत के बाद ओ पॉजिटिव ब्लड व्यवस्था किया और 25 एमएल ब्लड ओ पॉजिटिव चढ़ाने के लिए एसएनसीयू के स्टाफ नर्स को दे दिया। स्टाफ नर्स द्वारा बच्चे को ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ा दिया गया। इसके बाद बच्चे की स्थिति में सुधार होने के बजाए और विगडऩे लगी तब स्टाफ नर्स द्वारा और ब्लड चढ़ाने की बात कही गई। जिन्दगी और मौत से जुझ रहे नवजात बच्चे के लिए जब दूसरी बार ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ी तो परिजन ने पूर्व रिकॉर्ड के अनुसार ब्लड के लिए ब्लड बैंक पहुंचे। यहां बच्चे की मां व पिता के नाम से कोई रिकॉर्ड नहीं दर्ज था। बच्चे को जो ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया वह किसी और के नाम व पता दर्ज होने पर परिजन को संदेह हुआ। परिजन पुन: बच्चे का ब्लड गु्रप प्राइवेट अस्पताल व दूसरी पर पुन: ब्लड बैंक में ही कराया गया तो पता चला की बच्चे का ब्लड गु्रप बी पॉजिटिव है।
मामले की जांच कराई जा रही है। आखिर कहां गलती हुई है। इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डॉ. लखन सिंह

एमएस, मेडिकल कॉलेज अस्पताल


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!