Breaking News

बैकुण्ठपुर@बिहारीलाल ने छोड़ी विधान सभा की आस अब हुए विधायक के खास,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनना तय

Share

जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी से निचले स्तर पर ब्लॉक अध्यक्ष पद की दौड़ में हुए सबसे आगे।
एक बार फिर कोरिया जिले के संगठन के करवट बदलने की बात,क्या पुराने नाम नामों को नहीं मिलेगी जगह?
अशोक जायसवाल का जिला अध्यक्ष व अन्नपूर्णा का शहर अध्यक्ष बनने की संभावना प्रबल।
विधायक क्री पसंद से जल्द ऐसी ही कार्यकारणी गठित होने की सुगबुगाहट।
यदि लगी मोहर तो इन तिकड़ी के भरोसे लड़ा जाएगा आगामी विधानसभा चुनाव।
-रवि सिंह-

बैकुण्ठपुर 20 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले से पृथक होकर एमसीबी नवीन जिला गठन के उपरांत सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के जिला ब्लॉक एवम शहर कमेटियों में भी बदलाव होने की संभावना है और जल्द ही सभी कमेटियों के लिए नए लोगों के नाम पर पार्टी की तरफ से मुहर लग सकती है। कोरिया जिले में कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है वहीं शहर अध्यक्ष पद के लिए अन्नपूर्णा सिंह का नाम सबसे आगे है, शहर अध्यक्ष का पद महिला को दिए जाने की प्रबल संभावना है और इसी कड़ी में अन्नपूर्णा सिंह का नाम सबसे आगे है वहीं विधायक की सबसे खास होने की वजह से भी उनका नाम सबसे आगे है जैसा कि सूत्रों से खबर मिल रही है।
बैकुंठपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार अब बिहारीलाल राजवाड़े को माना जा रहा है और विधायक से बढ़ती करीबी की वजह से उनका ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैकुंठपुर बनना तय नजर आ रहा है। वैसे पूर्व के विधायक प्रत्यासी रह चुके एवम टिकट की ही आस में कांग्रेस में शामिल हुए बिहारी लाल राजवाड़े ने अब विधानसभा जाने की आस छोड़ दी है और अब वह विधायक के खास सिपहसालार के रुप में अपनी पहचान बना रहे हैं। बिहारीलाल राजवाड़े ने जैसे स्वीकार कर लिया है कि उनका विधानसभा जाना अब कभी संभव नहीं है और विधायक के साथ उनका खास बनकर ही राजनीति में कुछ आगे जाया जा सकता है और अब वह उसी जुगत में लगे हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बैकुंठपुर विधायक भी अपने समर्थकों की संख्या बढ़ा रहीं हैं और उन्हें मालूम है नाराज लोगों और नए लोगों को मनाकर उनको साथ जोड़कर ही आगे विधानसभा चुनाव में सफलता मिल सकती है।
कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के चयन में प्रतिदिन बदल रहे हैं नाम
कांग्रेस जिला संगठन कोरिया में बदलाव की सुगबुगाहट के बीच पल पल चुने जाने वालों के नामों के बीच बदलाव हो रहा है, पहले जिलाध्यक्ष के लिए किसी और का नाम सामने था लेकिन अब अन्य किसी का नाम तय माना जा रहा है और जैसा कि बताया जा रहा है कि जल्द ही जिला संगठन के लिए अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा और सभी संभावनाओं पर विराम लग जायेगा, अभी नई संभावनाओं के बीच पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल का नाम सबसे आगे है वहीं ब्लॉक अध्यक्ष के लिए बिहारीलाल राजवाड़े व शहर अध्यक्ष के लिए अन्नपूर्णा सिंह का नाम तय माना जा रहा है, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व में जिलाध्यक्ष के लिए प्रदीप गुप्ता का नाम आगे चल रहा था लेकिन उनके मना करने की वजह से अशोक जायसवाल का जिलाध्यक्ष तय माना जा रहा है वहीं अन्नपूर्णा सिंह का शहर अध्यक्ष बनना इसलिए भी तय माना जा रहा है क्योंकि उनके सामने कोई अन्य नाम सामने नहीं है।
बिहारीलाल विधानसभा की आस छोड़ समर्पण कर बैकुंठपुर विधायक को पटना क्षेत्र में एक सिपहसालार मिल गया
बिहारीलाल राजवाड़े के विधानसभा की आस छोड़ समर्पण कर देने से बैकुंठपुर विधायक को पटना क्षेत्र में एक सिपहसालार मिल गया है जो कमजोर हो रहे क्षेत्र के लिए मददगार साबित होंगे। जिलाध्यक्ष सहित शहर अध्यक्ष पद के लिए भी जैसा कि सूत्र बता रहें हैं नाम तय हो गए हैं जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरिया के लिए अशोक जायसवाल जो बैकुंठपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रह चुके हैं का नाम तय माना जा रहा है,वहीं शहर अध्यक्ष अन्नपूर्णा सिंह हो सकती हैं जो विधायक की सबसे खास हैं और वर्तमान में नगरपालिका बैकुंठपुर की नेता प्रतिपक्ष भी हैं।
क्या बिहारीलाल राजवाड़े ने सचमुच ही छोड़ड़ दी विधानसभा की आस
बैकुंठपुर विधानसभा से पिछली बार जोगी जनता कांग्रेस से प्रत्यासी रह चुके बिहारीलाल राजवाड़े ने क्या सचमुच अब विधानसभा जाने की आस छोड़ दी है, इसको लेकर जो बातें सामने आ रहीं हैं उसके अनुसार कहा जा सकता है हां क्योंकि उन्होंने जब जोगी जनता कांग्रेस छोड़ कर कांग्रेस प्रवेश किया था, तब वह अपने आप को टिकट का दावेदार मान रहे थे, लेकिन जैसे जैसे उन्हें आभास होने लगा कि कांग्रेस में उनको टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, उन्होंने भी इसे स्वीकार कर लिया और अब वह विधायक के खास सिपहसालार बनकर काम करने लगे। बताया जा रहा है कि बिहारीलाल राजवाड़े जान चुके हैं कि उन्हें टिकट मिलना नामुमकिन है और इसीलिए वह अब विधायक के साथ जुड़कर काम धाम के भरोसे ही अपनी राजनीतिक पारी खेलने की तैयारी में हैं।
नहीं स्थापित कर सके खुद को पटना 84 का कुशल नेतृत्वकर्ता
बिहारीलाल राजवाड़े खुद को पटना 84 का शुभचिंतक नेतृत्व बताकर राजनीति में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन अब वह जैसे ही विधायक खेमे के सबसे खास पंक्ति में खड़े हुए यह तय हो गया कि वह खुद को पटना 84 का कुशल नेतृत्वकर्ता नहीं साबित कर सके। कुल मिलाकर उन्होंने समय पूर्व ही आत्मसमपर्ण कर दिया है जैसा कि चर्चा भी है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply