अम्बिकापुर 20 सितम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अजिरमा अम्बिकापुर में संचालित अखिल भारतीय समन्वित मक्का अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत चल रहे अनुसंधान गतिविधियों एवं आदिवासी कृषकों के यहां लगाए गए अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन की निगरानी कार्यक्रम 15 एवं 16 सितंबर को भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान लुधियाना पंजाब के संचालक डॉ. सुजय रक्कि्षत एवं निगरानी दल के सदस्यों डॉ. आरबी दुबे, उदयपुर राजस्थान, डॉ. मंजुलता, करीमनगर तेलंगाना एवं डॉ. एसएस मंडल, सबौर विहार द्वारा किया गया। संचालक एवं निगरानी दल द्वारा वैज्ञानिकों व आदिवासी कृषकों से मौके पर परिचर्चा की गई। साथ ही यहां के कार्यों व प्रयासों की प्रशंसा की गई। संचालक ने आदिवासी कृषकों को आश्वस्त भी किया कि भविष्य में भी इसी तरह से मक्का उत्पादन की तकनीकी हस्तांतरण एवं आदान वितरण का कार्य चलता रहेगा। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अजिरमा, अम्बिकापुर में मक्का अनुसंधान परियोजना का संचालन अधिष्ठाता डॉ. आरबी तिवारी के मागर्दशन में एवं मक्का परियोजना प्रभारी डॉ. एसके सिन्हा, मक्का प्रजनक के नेतृत्व में अनुसंधान एवं प्रसार कार्य किया जा रहा है। मक्का अनुसंधान परियोजना के दल में डॉ. आरएस सिदार, अखिलेश कुमार लकड़ा एवं हरीश कुमार पाण्डेय सक्रिय रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के वैज्ञानिक इंजीनियर डॉ. रंजीत कुमार व स्नातकोत्तर वर्ष के छात्र भी उपस्थित रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …